ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

28 जनवरी, 2012

पुरवा सुहानी आई रे....

आज माघ शुक्ल की पंचम तिथि यानी बसंत-पंचमी है, बसंत  पंचमी के आते  ही  बसंत  ऋतु का शुभारंभ हो जाता है  . बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा माना जाता है क्योकि इस मौसम में रंग बिरंगे फूल खिलने से बागों में बहार आ जाती है .खेतों में सरसों के पीले पीले फूल खिलने से किसानों का दिल भी खिल जाता है . आम के पेड़ों में बौर आ जाते है . पतझड़ भी शुरू हो जायेगा लेकिन वृक्षों में नई-नई पत्तियां भी आ जायेगीं . पतझड़ के बाद बसंत यह प्रकृति की विचित्र लीला है .बसंत ऋतु में फिल्म पूरब-पश्चिम का गीत " पुरवा सुहानी आई रे पुरवा ...... " की याद बरबस ही आ जाती है .बसंत-पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ आईये आप भी इस गीत का आनंद लीजिये ----  
 

25 जनवरी, 2012

गणतंत्र दिवस अमर रहे


उत्तराखंड के लंबे प्रवास के बाद मै आज ही लौटा हूँ . सर्वर की समस्या के कारण पिछले कई दिनों से पोस्ट लगाना संभव नहीं था . हालाँकि प्रवास के दौरान अनेक ऐसे अनेक प्रसंग आये जिससे ग्राम चौपाल सुसज्जित हो सकती थी लेकिन समुद्र तल से 2500-3000 फीट की उचाई से लिख पाना संभव भी नहीं था . भारी बर्फबारी , बरसात और शीत लहर में रजाई , कंबल और स्वेटर से ठण्ड भी नहीं मिटती थी . वहां के अखबारों ने इस ठण्ड को हाड़ कपने वाला तहद निरुपित किया था . इस साल की ठण्ड और बर्फबारी ने कई वर्षों का रिकार्ड तोडा है .इस स्थिति में की-बोर्ड पर उंगलियाँ चलाना भी दुष्कर था . कंप्यूटर  की स्पीड भी इतनी धीमी थी की लिखना मुमकिन नहीं था . आगे की पोस्ट में आपको संस्मरण से वाकिफ करने की कोशिश करूँगा .
आप सबको गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं  

18 जनवरी, 2012

चीन का झांसा


भारत और चीन ने हिमालय की विवादास्पद सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए एक पैनल बनाया है. हिमालय की यही सीमा भारत और चीन के बीच 1962 में युद्ध का कारण बनी थी.

साढ़े तीन हजार किलोमीटर लंबी सीमा पर शांति के लिए पैनल बनाने का फैसला आज 15वीं बार हुई बैठक में लिया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा सचिव शिवशंकर मेनन और चीनी स्टेट काउंसलर दाई बिंगुओ के बीच यह बातचीत नई दिल्ली में हुई. समझौते के तहत  भारत चीन के सीमाई इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए एक सिस्टम बनाया जाएगा जो अहम सीमाई मुद्दों को सुलझाएगा.

इसका यह अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए की चीन अपने पुराने रवैये से पीछे हट रहा है . चीन आज दुनिया के सबसे ताकतवर देश  बनने का ख्वाब देख रहा है .इस स्थिति में  वह भारत से अपनी पुरानी दुश्मनी को ख़त्म करने के लिए कदापि तैयार नहीं होगा अतः भारत को चीन के झांसे में नहीं आना चाहिए .  

08 जनवरी, 2012

गोदामों के शीघ्र निर्माण तथा भण्डारण घाटा कम करने के निर्देश



नये जिलों में नोडल अधिकारी घोषित
( समाचार )

राज्य भंडार गृह निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक 8.1.2012 
      त्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने आज छ0ग0 राज्य भण्डारगृह निगम के नोडल अधिकारियों की एक बैठक ली। श्री बजाज ने स्कंध के भण्डारण एवं परिवहन में होने वाली भण्डारण हानि पर चिन्ता व्यक्त करते हुए भण्डारण हानि को राष्ट्रीय क्षति बताया तथा वैज्ञानिक भण्डारण के दौरान विभिन्न कारणों से अनाज में होने वाली भण्डारण हानि को न्यूनतम स्तर पर लाने के निर्देश दिए। साथ ही श्री बजाज ने इस नव वर्ष 2012 को छ0ग0 राज्य भण्डारगृह निगम के लिए -‘‘भण्डारण हानि घटाओ‘‘ वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा  की । उन्होंने कहा कि न्यू रायपुर में प्रांतीय कार्यालय एवं कर्मचारी आवास बनाने प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि वर्ष 2012 में ही न्यू रायपुर में कार्यालय भवन निर्माण सुनिश्चित करें ।

           बैठक को संबोधित करते हुए निगमाध्यक्ष श्री बजाज ने सभी गोदामों के रखरखाव एवं मरम्मत के निर्देश दिए तथा निर्माणाधीन गोदामों को समयसीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने तथा धर्मकांटों की स्थापना के भी निर्देश दिए।

             बैठक में निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने नव गठित जिलों में निगम के कामकाज में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए नये जिलों के शाखा प्रबंधकों को नोडल अधिकारियों  का प्रभार घोषित किया गया, जिनमें- बालोद-श्री डी.के. शर्मा,   मुंगेली- श्री वीरेन्द्र शर्मा, गरियाबंद - श्री जितेन्द्र भेडि़या, सूरजपूर-बी0आर0 शिव,  बलौदा बाजार- एस0के0 गुप्ता,  बलरामपुर- सी.एस. रांगरे, सुकमा-दीपक मेहता,  कोण्डागांव-वही0के0 निगम, बेमेतरा  -ए0के0 असाटी, नारायणपुर-श्री सतीश सरवैया, बीजापुर-श्री ए0के0 मिश्रा। 


                बैठक में निगम के सचिव श्री एच0पी0 ब्यौहार, प्रबंधक लेखा- श्री रितेश अग्रवाल, प्रबंधक तकनीकी- श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, प्रबंधक वाणिज्य- श्री एम0एल0 माकोड़े, कार्यपालन यंत्री श्री एन0 राजा एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक के अंत में श्री बजाज ने सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को नव-वर्ष की शुभकामनायें व्यक्त की।