ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

20 अगस्त, 2012

फोटो प्रदर्शनी में छठवें दिन भी भारी चहल-पहल


रायपुर, 20 अगस्त 2012
राज्य शासन के जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा यहां टाउन हाल में आयोजित एक सप्ताह की फोटो प्रदर्शनी 'विकास के नये आयाम' में आज छठवें दिन भी नागरिकों की चहल-पहल देखी गई। छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज और वर्ष 1965 में बनी छत्तीसगढ़ी भाषा की पहली फीचर फिल्म 'कहि देबे संदेस' के निर्माता-निदेशक मुम्बई निवासी श्री मनु नायक ने भी आज इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। श्री बजाज ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रदेश के विकास की झलक देखकर गर्व का अनुभव होता है। श्री मनु नायक ने भी राज्य की विकास यात्रा की तस्वीरों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उनके अलावा शंकर नगर रायपुर निवासी श्री योगेन्द्र सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे छत्तीसगढ़ की विकास गाथा को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित करने का प्रयास सराहनीय है। लोगों को योजनाओं की जानकारी देने का यह एक अच्छा प्रयोग है। संतोषी नगर रायपुर के श्री खिलेश्वर सिंह चन्द्रा ने भी प्रदर्शनी को जानकारियों से परिपूर्ण बताया। उल्लेखनीय है कि कल 21 अगस्त को प्रदर्शनी का अंतिम दिवस है। यह प्रदर्शनी सुबह दस बजे से रात्रि आठ बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था।