ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

17 सितंबर, 2020

कोरोना से बच गए तो, जीवन निहाल है

                            सम-सामयिक कविता

यह कोरोना काल है, दुनिया में भूचाल है,
घर से बाहर ना निकलें, जी का जंजाल है।
पर किसने किसकी मानी है, घर में रहने की ठानी है,
जब फैल गया कोरोना तो, हर बस्ती में वीरानी है।
चारों ओर हाहाकार है, मरीजों की चीत्कार है,
दवा नहीं बनेगी, तब तक डॉक्टर भी लाचार हैं।
सूना सूना बाज़ार है, ऑनलाइन व्यापार है,
काम-धंधा कब करें, चिंतित हर परिवार है।
टूट रहे अरमान हैं, बिदक रहे मेहमान हैं,
लग जाये यदि रोग तो, मर कर भी अपमान है।
मंदिर में बंद भगवान हैं, भटक रहे जजमान हैं,
त्योहारों के मौसम में, ना राशन ना पकवान है।
फ़ेस मास्क जरूरी है, रखना दो गज की दूरी है,
कितने भी हों काम पड़े, घर पर रहना मजबूरी है।
जिंदगी बेहाल है, बहुत बुरा हाल है,
कोरोना से बच गए तो जीवन निहाल है।
ऊपर वाले से गुहार है, सुखी रहे संसार है,
हाथ जोड़ विनती करे, बजाज बारम्बार है।

- अशोक बजाज रायपुर

27 अगस्त, 2020

स्वतन्त्रता दिवस 2020 की चित्रमय झांकी

स्वतन्त्रता दिवस 2020 की चित्रमय झांकी 

कोरोना महामारी के चलते इस बार स्वतन्त्रता दिवस समारोह सादगी एवं सावधानी से मनाया गया. लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों की अनुपस्थिति में ध्वजारोहण हुआ.बहरहाल बिना रौनक के सभी जगह कार्यक्रम संपन्न हुये. 

नगर पंचायत मुख्यालय अभनपुर में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर  
संबोधित करते हुये

स्वतन्त्रता दिवस समारोह में नगर पंचायत अभनपुर के कर्मचारियों को
स्वच्छता कीट वितरण करते हुये.

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय अभनपुर में
सी सी टी व्ही का विधिवत शुभारंभ करते हुये.

सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में 1990 से लगातार 60 वी बार
(दोनों राष्ट्रीय पर्वों को मिलाकर) ध्वजारोहण करने का सुअवसर मिला.

स्वतन्त्रता दिवस 2020 : सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर

स्वतन्त्रता दिवस 2020 : सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर,
कोरोना महामारी के चलते कुछ यूं हुआ संबोधन.

स्वतन्त्रता दिवस 2020 : सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर,
कोरोना महामारी के चलते कुछ यूं हुआ समारोह।

स्वतंत्रता दिवस 2020 : सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर बस्ती

27 जनवरी, 2020

गणतंत्र दिवस 2020 की झलकियाँ

                            गणतंत्र दिवस 2020 की झलकियाँ 
                                                 
सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में 1990 से लगातार 59 वी बार (26 जनवरी + स्वतंत्रता दिवस) ध्वजारोहण करने का सुअवसर मिला.



सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर के गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों द्वारा हस्त लिखित पत्रिका का विमोचन करते हुए.

सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में गणतंत्र दिवस समारोह

सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में गणतंत्र दिवस समारोह

नगर पंचायत अभनपुर में गणतंत्र दिवस समारोह

13 जनवरी, 2020

12 जनवरी, 2020

स्वामी विवेकानंद जयंती पर शत शत नमन

"संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है असंभव से आगे निकल जाना"

                                             - स्वामी विवेकानंद 

स्वामी विवेकानंद जयंती पर शत शत नमन

01 जनवरी, 2020

मानवता का धर्म नया है


                                                       

हम कैलेण्डर में तिथि बदलने की सामान्य प्रक्रिया को नव वर्ष ना समझे. स्वाभाविक रूप से 31 दिसंबर के बाद एक जनवरी ही आएगा. वैसे तो प्रतिदिन सूरज की किरणें नया सन्देश लेकर आती है ठीक वैसे ही 1 जनवरी आया है.  जश्न तो आप बेशक रोज मनाये लेकिन 1 जनवरी को उसी रूप में लें जैसे अन्य दिन को आप लेते है. नया साल अलग अलग लोगों या समूहों के लिए अलग अलग समय में नए एहसास के साथ आता है तब वह झूमता है, नाचता है और खुशिया मनाता है. जैसे कोई सफल विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश लेता है तो उसे नयेपन का अनुभव होता है अथवा कोई विद्यार्थी स्कूल से कालेज के पायदान पर चढ़ता है तो उसे नए पन का एहसास होता है.  इसी प्रकार किसी युवक की जब नौकरी लग जाती है और जिस दिन वह ड्यूटी ज्वाईन करता है उसके नए कैरियर की शुरुवात होती है. यदि किसी नौकरीपेशा आदमी का प्रमोशन हो जाय अथवा कोई शादी के बाद नए वैवाहिक जीवन की शुरुवात करे तो ख़ुशी का एहसास होना लाजिमी है और होता भी है.
व्यापारियों के लिए नया साल दिवाली में आता है जब वे नए सिरे से खाता बही तैयार करते है, किसानों के लिए नया वर्ष नई फसल के साथ आता है. देश के अनेक प्रान्तों में अलग अलग नाम से यह त्यौहार मनाया जाता है जैसे पंजाब में बैसाखी और दक्षिण में पोंगल का त्यौहार नई फसल आने के उमंग में मनाया जाता है. लेकिन एक जनवरी को ऐसा कुछ नहीं होता जिसके कारण हम उसे नए साल का नाम दें. इसके ठीक विपरीत भारत में नया वर्ष चित्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है, प्राकृतिक दृष्टि से यह औचित्यपूर्ण इसीलिये है क्योंकि उस समय नए मौसम यानी बसंत ऋतु का आगमन होता है. खेत खलियान रंगीन फूलों से सजे होते है. सरसों की पीली पीली फूलों एवं टेसुओं की केसरिया फूलों को देखकर मन आनंदित हो उठता है. यह हमें नयेपन का एहसास कराता है. वास्तव में हम सबके लिए नया वर्ष वही है. अतः कैलेण्डर में तिथि बदलने की सामान्य प्रक्रिया को हम केवल उसी रूप में लें जैसे अन्य दिन को लेते है. 
इस संबध में पूर्व में लिखी इस स्वरचित कविता को प्रासंगिक मानकर प्रस्तुत कर रहा हूँ.

कविता / मानवता का धर्म नया है

धूप वही है, रुप वही है,
सूरज का स्वरूप वही है;
केवल उसका आभाष नया है,
किरणों का एहसास नया है.

रीत वही है, मीत वही है,
जीवन का संगीत वही है;
केवल उसका राग नया है,
मित्रों का अनुराग नया है.

 नाव वही, पतवार वही है,
बहते जल की धार वही है;
केवल तट और किनारा नया है,
इस जीवन का सहारा नया है.

खेत वही है, खलिहान वही है,
मेहनतकश किसान वही है;
केवल उपजा धान नया है,
धरती का परिधान नया है. 

मन वही है, तन वही है,
मेरा प्यारा वतन वही है;
केवल अपना कर्म नया है,
मानवता का धर्म नया है.

                      - अशोक बजाज