ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

27 अप्रैल, 2012

ग्राम सुराज अभियान आईने की तरह



 राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष ने खोल्हा में लगायी चौपाल

रायपुर, 26 अप्रैल 2012


छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने प्रदेश व्यापी ग्राम सुराज अभियान के अन्तर्गत रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम खोल्हा में चौपाल लगाकर राज्य शासन की योजनाओं की समीक्षा की। श्री बजाज ने चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा ग्राम सुराज अभियान एक तरह से सरकार के लिए आईने के समान होता है, जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं के जरिए गांवों में हो रहे विकास और ग्रामीणों की विभिन्न जरूरतों की झलक देखने को मिलती है। इसके आधार पर सरकार ग्रामीण विकास के लिए और भी बेहतर प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान शासन और प्रशासन के प्रतिनिधि हर गांव में पहुंचकर राज्य शासन के विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के जीवन में आए बदलाव की जानकारी लेते हैं। अभियान से आम जनता को योजनाओं की समुचित जानकारी भी मिलती है। श्री बजाज ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षो में प्रदेश के विकास के अनेक नये कीर्तिमान बने हैं। इससे गांवों में खुशहाली आयी है। श्री बजाज ने ग्राम खोल्हा में अनेक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के चेक भी बांटे। उन्होंने ग्राम बकतरा और हसदा में भी ग्राम सुराज अभियान को जायजा लिया।