ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

06 नवंबर, 2010

अतीत के झरोखे में : दीवाली के पुराने ग्रीटिंग कार्ड

     दीवाली के कुछ पुराने ग्रीटिंग कार्ड आज इत्तफाक से हमारे हाथ लग गए , इन कार्डों को देख कर हम अतीत में खो गए . 1991  से लेकर अब तक के सभी ग्रीटिंग कार्ड अगर मिल गए होते क्या कहने .चलो जो मिले उसे हम आज के पोस्ट में डाल रहें है शायद आपको भी पसंद आयें . दीवाली के साथ-साथ पुराने ग्रीटिंग कार्ड का भी आनंद लें .

दीवाली ,अन्नकूट एवं भाईदूज की आपको कोटि-कोटि शुभकामनाएं !

 



दीवाली 1991का कार्ड ; भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ साथ मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला अन्त्योदय समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया .श्री बाबूलाल गौर इस समिति के अध्यक्ष थे .





1994 का कार्ड,रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद-प्रतिनिधि के रूप में . 
 


दीवाली  2000  का कार्ड , जब छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई .  
 

दीवाली 2003 का कार्ड

दीवाली 2004  का कार्ड
 


सन 2005  में गृह प्रवेश , दीवाली मिलन एवं जगराता का आमंत्रण कार्ड . 
  

दीवाली 2006  के कार्ड का भीतरी पृष्ठ




दीवाली 2006  के कार्ड का बाहरी पृष्ठ , जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष के रूप में


दीवाली 2007  का कार्ड , जब रामसेतु विवाद उभरा

दीवाली 2008  का कार्ड , विकास के माध्यम से जन विश्वास , 
 

दीवाली 2009  का कार्ड , नशा मुक्ति एवं पृथ्वी बचाओ का सन्देश
   
दीवाली 2010 का कार्ड , पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश