पर्यावरण एवं नशामुक्ति के क्षेत्र में
अशोक बजाज एवं पत्रकार राजकुमार सोनी को प्रज्ञा सम्मान
( समाचार )

---------------

----------------
( जल संवर्धन एवं संरक्षण की दिशा में पिछले पांच वर्पो में रायपुर जिले में अनेक उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य हुए हैं। जिला पंचायत के अध्यक्ष अशोक बजाज ने 2005 से 2010 तक रायपुर जिले में सभा, सम्मेलन एवं गोप्ठियों के अलावा चौपाल लगाकर वर्षा के जल रोकने तथा उसके सदुपयोग के लिए जनजागरण किया । उन्होंने अनेक स्थानों पर वृहत किसान सम्मेलन आयोजित कर जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए प्रभावी सलाह दी । श्री बजाज ने जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए दस सूत्रीय एजेन्डा तैयार किया तथा ग्राम सभाओं में 10 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा कराई । )00226