ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

06 सितंबर, 2010

अशोक बजाज को प्रज्ञा सम्मान

पर्यावरण एवं नशामुक्ति के क्षेत्र में
अशोक बजाज एवं पत्रकार राजकुमार सोनी को प्रज्ञा सम्मान
     ( समाचार )  
रायपुर। गायत्री परिवार छतीसगढ़ द्वारा पर्यावरण एवं नशामुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक बजाज एवं पत्रकार श्री राजकुमार सोनी को प्रज्ञा सम्मान से नवाजा गया। गायत्री शक्ति पीठ समता कालोनी रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य बीज कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस ने की। श्री बैस ने कहा कि बढ़ती नशाखोरी की प्रवृत्ति को रोकने के लिए जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष के रूप में श्री बजाज ने सराहनीय प्रयास किया है, उनका “नशा है खराब, झन पीहू शराब " वाला नारा काफी प्रसिद्ध हुआ है। इसी प्रकार पत्रकार राजकुमार सोनी ने नशामुक्ति सम्बंधी लेख के माध्यम से समाज को जागृत किया। इस अवसर पर श्री बजाज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व नशामुक्ति को सामाजिक आंदोलन का रूप देकर समाज को सर्वनाश से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सबका लक्ष्य शांति व सद्भाव का वातावरण तैयार करना है। पत्रकार श्री राजकुमार सोनी ने कहा कि गायत्री मंत्र में असीमित शक्ति है,जो हमें अच्छे जीवन जीने की प्रेरणा देती है।इस अवसर पर गायत्रीपीठ द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के चयनित विद्यार्थियों तथा सेवानिवृत शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। संचालन कार्यक्रम प्रभारी श्री सदाशिव हथमल ने किया।
                                                    ---------------
( शहर में कुछ ऐसे लोग भी है जो जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज द्वारा दिए गए स्लोगन ‘नशा है खराब झन पीहूं शराब’ का समर्थन करते हुए शराब छोड़ चुके हैं, लेकिन ऐसे लोगों को कीमा-कलेजी के साथ चुस्की लेने वाले आदरणीय महानुभाव हिकारत से लताड़ते रहते हैं। ऐसे आदरणीय महानुभावों के पास फिल्म ‘शराबी’का एक डायलॉग हमेशा मौजूद रहता है- ‘नशा शराब में होता तो नाचती बोतल’। )
                                                  ----------------
जल संवर्धन एवं संरक्षण की दिशा में पिछले पांच वर्पो में रायपुर जिले में अनेक उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य हुए हैं। जिला पंचायत के अध्यक्ष अशोक बजाज ने 2005 से 2010 तक रायपुर जिले में सभा, सम्मेलन एवं गोप्ठियों के अलावा चौपाल लगाकर वर्षा के जल रोकने तथा उसके सदुपयोग के लिए जनजागरण किया । उन्होंने अनेक स्थानों पर वृहत किसान सम्मेलन आयोजित कर जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए प्रभावी सलाह दी । श्री बजाज ने जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए दस सूत्रीय एजेन्डा तैयार किया तथा ग्राम सभाओं में 10 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा कराई । )00226 

लम्बी डगर है, लम्बा सफ़र है

     खूबसूरत बनायेगें , दुनिया की झांकी 


                                                       


आज मेरे जन्म दिन पर  बहुत सारे बधाई संदेश प्राप्त हुए .बधाई संदेश भेजने वाले अधिकांश लोग मेरे ब्लाग जगत मे आने से पहले मेरे लिए अंजान थे .अभी अभी संपर्क हुआ है.कुछ छतीसगढ़ के मित्र है तो कुछ अन्य प्रांत के है ,कुछ विदेश के मित्रों ने भी प्यार उड़ेला है .भाई ललित शर्मा एवं भाई पी .एस .पाबला ने आज की पोस्ट में उल्लेख कर मुझे अनुग्रहित किया है .
मै आप सभी मित्रों का आभारी हूँ जिन्होने मुझे जीवन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर याद किया तथा मुझे ढेरों बधाइयाँ दी .मै आप सबकी शुभकामनाओं एवम् सदभावनाओं को जिंदगी भर संजों कर रखूँगा.आप सबकी प्रेरणा से मेरे जीवन में नये उत्साह का संचार हुआ है .आप सबने मुझे जीवन के सफ़र में मंजिल पा जाने की प्रेरणा दी है .झमा करियेगा मै अपनी भावनाओं को शब्द नहीं दे पा रहा हूँ .

धरती को गगन से मिलाना है बाकी,                                                           
 खूबसूरत बनायेगें ,दुनिया की झांकी ;
 संग है जमाना ,तो क्या फिकर है ,
 लम्बी डगर है , लम्बा सफ़र है.

गगन से भी ऊँचीं , मन की उड़ानें ,
 नहीं काम मुश्किल ,गर कोई ठाने ;
 राहों के  खतरों की, सबको  खबर है ,
 लम्बी डगर है , लम्बा सफ़र है .  



  
00226