छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने आज पणजी में गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने श्री पर्रिकर को छत्तीसगढ़ प्रवास के लिए भी आमंत्रित किया। श्री बजाज वहां राष्ट्रीय सहकारी बैंक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान बैंगलुरू द्वारा आयोजित सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने गए थे। शिविर का आज समापन हुआ। श्री बजाज ने गोवा के मुख्यमंत्री को सौजन्य मुलाकात में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ. रमन ंसिंह के नेतृत्व में सहकारिता के माध्यम से किसानों से समर्थन मूल्य नीति के तहत धान खरीदी के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने श्री पारिकर को यह भी बताया कि इस वर्ष बीते खरीफ के दौरान राज्य में लगभग 60 लाख मीटरिक टन धान खरीदकर किसानों को करीब छह हजार करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। छत्तीसगढ़ में एक हजार 333 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां कार्यरत हैं। उनके द्वारा धान खरीदी के लिए एक हजार 888 उपार्जन केन्द्रों की स्थापना की गई है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को सहकारी समितियों और ग्रामीण बैंकों के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2012-13 में मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋणों की सुविधा दे रही है। पिछले वर्ष तक उन्हें मात्र तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर यह सुविधा दी गई। डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य में सहकारी समितियों, ग्राम पंचायतों और महिला स्व-सहायता समूहों के जरिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दस हजार से ज्यादा राशन दुकानों का संचालन किया जा रहा है। सहकारिता आन्दोलन छत्तीसगढ़ में काफी सुदृढ़ है। प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मण्डल में श्री बजाज के साथ सर्वश्री मिथिलेश दुबे, रमाकांत द्विवेदी, ए.के. लहरे और अरूण पुरोहित भी शामिल थे। DPR