ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

07 जुलाई, 2011

स्वतंत्रता सेनानियों के गांव भुरका को मिला गौरव ग्राम का दर्जा

ग्रामीणों ने राजधानी आकर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद




मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज सवेरे यहां उनके निवास पर जनदर्शन कार्यक्रम में राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज के नेतृत्व में रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड स्थित गौरव ग्राम भुरका से आए प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम भुरका को गौरव ग्राम का दर्जा दिए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने कुछ माह पूर्व जनदर्शन में भुरका को गौरव ग्राम का दर्जा दिलाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया था। तीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सर्वश्री कन्हैया प्रसाद शुक्ला, रामाधार शुक्ला और श्री गंगा प्रसाद शुक्ला ग्राम भुरका के निवासी थे। प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम पंचायत भुरका की सरपंच श्रीमती गीता साहू, उप सरपंच डॉ. विनित शुक्ला सहित श्रीमती रजनी साहू, श्रीमती सोहदरा साहू, श्रीमती दायावती पटेल, श्रीमती रूखमणि यादव, श्रीमती गोदावरी साहू, श्री हरिशंकर शर्मा और श्री सीताराम यादव भी शामिल थे।



कुरूद में गोदाम का शिलान्यास

राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज ने धमतरी जिले के कुरूद ब्लाक के ग्राम भांठागाँव में लगभग 1.30 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित गोदाम का शिलान्यास  किया . इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते उत्पादन के मद्दे नजर खाद्यान भण्डारण की क्षमता को तीन गुना किया जायेगा . कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा प्रवीण चंद्राकर, निरंजन सिन्हा, दयाराम साहू, खूबलाल कुर्रे,शिवकुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे .

मनुष्य ही जलवायु परिवर्तन का कारक और निवारक है- अशोक बजाज

नुष्य ही जलवायु परिवर्तन का कारक और निवारक है अतः  बचपन से ही मनुष्य को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना चाहिए. उक्त उद्गार  छ.ग. भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज ने अभनपुर विकास खंड़ के ग्राम हसदा में शाला प्रवेशोत्सव एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में व्यक्त किये. श्री बजाज ने कहा कि पानी और उर्जा का अपव्यय न करें तथा वातावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनायें . इस अवसर पर श्री बजाज ने स्कूली बच्चों को पौधा वितरण किया तथा आजीवन उसकी रक्षा करने का संकल्प कराया.रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम के साथ विद्यार्थियों को पुस्तकों के साथ गणवेश वितरण किया गया। अशोक बजाज जी ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का मिठाई खिला कर स्वागत किया .

कार्यक्रम में सरपंच लिलेश्वरी साहू ,सरपंच प्रतिनिधि व्यासनारायण साहू,  किसान राईसमील के अध्यक्ष माधो प्रसाद मिरी,वरिष्ठ ब्लागर ललित शर्मा ,नोहर राम साहू, जगदीश साहू, गजाधर साहू, महादेव निर्मलकर, जगत साहू, रेखराम यादव, गोवर्धन साहू, रामप्रसाद जोशी, कल्लूराम कोसरे, हीरावन चेलक, युवराज पटेल, पुरानिक साहू,स्कूल के प्राचार्य रामूदास कार्ले , ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं स्कूली छात्र  उपस्थित थे.
---------------------------------------------------------------------------------

विकलांग बना चैंपियन

चंपारण के कर्मयोगी