ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

12 अक्टूबर, 2012

शोक सूचना


पूज्यनीय माताजी स्व.श्रीमती सावित्री देवी बजाज को श्रद्धांजलि अर्पित करने दिनांक 15.10.2012 को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक  कृषि उपज मंडी प्रांगन अभनपुर में आयोजित है , यदि किसी कारण वश आप तक सूचना नहीं पहुँच सकी हो तो कृपया इसे ही सूचना मानें.

इंसान तो क्या देवता भी
आँचल में पले तेरे
है स्वर्ग इसी दुनिया में
कदमों के तले तेरे
ममता ही लुटाऐ जिसके नयन 
ऐसी कोई मूरत क्या होगी ?
ऐ माँ ! ऐ माँ तेरी सूरत से अलग
भगवान की सूरत क्या होगी ? क्या होगी ?
उसको नहीं देखा हमने कभी