ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

20 जून, 2011

इंटरनेट डोमेन नामों की संख्या बढ़ेगी

 

इंटरनेट वेबसाइटों के पतों को मंज़ूरी देने वाली संस्था आईकैन ने कहा है कि इंटरनेट डोमेन नामों की संख्या बढ़ाई जाएगी. पिछले 25 सालों में इसे इंटरनेट दुनिया की एक बड़ी ख़बर माना जा रहा है. सिंगापुर में हुई एक कॉन्फ़्रेंस में आईकैन ने नए डोमेन नाम जारी करने के पक्ष में मतदान किया है. आईकैन के फ़ैसले के बाद ये संख्या 22 से बढ़कर कई गुना हो जाएगी. ये नाम कॉरपोरेट ब्रांड और उद्योगों पर आधारित होंगे या फिर पहले से प्रचलित डॉट-कॉम, डॉट-ऑर्ग की तर्ज पर भी हो सकते हैं.

नए डोमेन नेम आने के बाद डॉट-गूगल, डॉट-कोक या डॉट-बीबीसी जैसे नाम प्रचलन में आ सकते हैं. लेकिन इनका आवेदन देने के लिए ही आपको 200,000 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे. इसके अलावा कंपनियों को ये दिखाना होगा कि जिस डोमेन नाम के लिए वे अर्ज़ी डाल रहे हैं उस कंपनी पर वैधानिक दावा है.

आईकैन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉड बेकस्ट्रॉम ने कहा है, हमने इंटरनेट ऐड्रेस सिस्टम की अपार संभावनाएँ खोल दी हैं, आप जो चाहें कल्पना कर सकते हैं. प्रावधानों के तहत नए इंटरनेट पते किसी भी भाषा में हो सकते हैं. आईकैन अगले साल से अर्ज़ियाँ लेना शुरु करेगा.
a

डी.एक्स.अंजलि पत्रिका का विमोचन



रायपुर / अहिंसा रेडियो श्रोता संघ  द्वारा  प्रकाशित डी.एक्स.अंजलि पत्रिका  का विमोचन राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने  किया . यह पत्रिका आकाशवाणी रायपुर की गतिविधियों पर आधारित है . इस अवसर पर मुख्य रुप से  श्री गिरीश राज  डायरेक्टर ऑफ इंडियन न्यूज सर्विस, श्री श्याम वर्मा उद्घोषक आकाशवाणी,रायपुर , श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव,संपादक डी. एक्स. अंजलि , श्री रमेश कुमार यादव सिमगा , श्री ललित साहू रनचिरई ,  श्री संजय साहू पोटियाकला दुर्ग,श्री मोहन लाल देंवागन कटोरा तालाब रायपुर , श्री परस राम साहू कुम्हारी दुर्ग,श्री रतन जैन मौदहा पारा , श्री विनोद वंडलकर रायपुर एवं भारी संख्या में  रेडियो श्रोता उपस्थित थे. श्री बजाज ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह पत्रिका रेडियो श्रोताओं के लिए बहुत उपयोगी है ,उन्होंने डी.एक्स.अंजलि पत्रिका के संपादक श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस पत्रिका का प्रकाशन इसी तरह निरंतर जरी रहना चाहिए .  आकाशवाणी रायपुर के वरिष्ठ  एनाउंसर  श्री श्याम वर्मा  ने  अहिंसा रेडियो श्रोता संघ को लगातार चौथे वर्ष आकाशवाणी रायपुर पर केन्द्रित इस पत्रिका के लिए धन्यवाद दिया .