ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

21 फ़रवरी, 2011

बीबीसी रेडियो की हिंदी सेवा बंद करने का निर्णय दुर्भाग्यजनक

बीबीसी रेडियो की हिंदी सेवा बंद करने का निर्णय अत्यंत ही दुर्भाग्यजनक है. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस का यह निर्णय रेडियो श्रोताओं के लिए कुठाराघात से कम नहीं है.  यह दुनिया जानती है कि बीबीसी रेडियो के कार्यक्रमों की गुणवत्ता किसी अन्य रेडियो सर्विस से कम नहीं है.बीबीसी रेडियो के समाचार त्वरित, विश्वसनीय एवं प्रमाणित होते हैं.सन् 1975 की इमरजेंसी में जब भारत में प्रेस सेंसर शिप लागू था तब बीबीसी रेडियो ही सही समाचार प्रसारित करता था. मै छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ रायपुर एवं अहिंसा रेडियो श्रोता संघ का संयोजक हूँ इस नाते देश भर के श्रोताओं की ओर से बीबीसी प्रबंधन के फैसले का तीब्र विरोध करते हुए इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करता हूँ.