बच्चों के नाम ख़त..
प्यारे बच्चों ,
जयहिंद
यह पत्र मै ऐसे समय में लिख रहा हूँ जब पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी ) से चिंतित है . मनुष्य स्वभाव-गत कारणों से जल एवं उर्जा का अपव्यय करता है , इस छोटी उम्र में तुम जल एवं उर्जा की बचत की ओर ध्यान दोगे तो भविष्य में कठिनाई नहीं होगी . हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए न केवल पेड़ लगाना है बल्कि पेड़ों को बचाना भी है .हम अपने सुखद भविष्य के लिए आज से ही चिंतन करें . यदि मेरी बात अच्छी लगे तो सबको बताना और मेरे ख़त का जवाब देना . शुभकामनाओं सहित .......
12-9-2010 अशोक बजाज
00206