ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही अपना 45वां रन पूरा किया, वनडे क्रिकेट में उनके नाम 18000 रन हो गए. कहने की जरूरत नहीं कि ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.
तेंडुलकर का यह 451वां मैच था। उन्होंने सबसे ज्यादा रन आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं। मास्टर ब्लास्टर ने दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ 68 मैच में 3000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पारी के 14वें ओवर में ब्रेट ली की गेंद पर एक रन लेकर 18,000वां रन पूरा किया।
तेंडुलकर के नाम पर अब 45.13 की औसत से 18008 रन दर्ज हैं जिसमें 48 सेंचुरी और 94 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। सचिन ने श्रीलंका (2965), पाकिस्तान (2389) और साउथ अफ्रीका (2001) के खिलाफ भी वनडे में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में दो हजार से ज्यादा रन (2175) बनाने वाले दुनिया के वह अकेले बैट्समैन हैं। तेंडुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने के लिए अब केवल एक सेंचुरी की दरकार है। उन्होंने टेस्ट मैचों में 51 सेंचुरी लगाई हैं।
सचिन ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में नाबाद 200 रन बनाकर वनडे का पहला दोहरा शतक जड़ा था।