ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

06 अगस्त, 2011

क्लार्क लिटिल की दुस्साहस पूर्ण व अदभूत फोटोग्राफी

photographer Clark Little
फोटोग्राफी एक अदभूत कला है , यह एक शौंक भी है और व्यवसाय भी . कैमरा तो आजकल हर किसी के हाथ में है लेकिन इसके उपयोग का तरीका सबका  अलग अलग है . दुनिया के जाने माने कैलिफोर्निया के 43 वर्षीय फोटोग्राफर श्री कार्क लिटिल के फोटो खींचने का अंदाज ही कुछ और है , जनाब अपनी जान-जोखिम में डाल कर पानी के अन्दर घुसकर फोटोग्राफी करते है .उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए उन्हें अनेक एवार्ड मिल चुके है . नीचे चित्र देखिये उन्होंने पानी  की लहरों के बीच सूरज की चमकती हुई किरणों की कैसे अनोखी तस्वीर ली है . इस ब्लॉग में इसके प्रकाशन का मूल  उद्देश्य उस महान  कलाकार की कलाकृति से  आपको परिचित कराना ही है . शायद आप को भी इससे कोई प्रेरणा मिले .   हम तो उनकी कल्पना और फोटोग्राफी के दुस्साहस पूर्ण अंदाज के कायल है , इन तस्वीरों एवं यू-ट्यूब से प्राप्त वीडियो को देखकर शायद आप भी चौंक जायेंगे .

Clark Little Photography  : --

 
हवाई में जब हवाएं शांत होती हैं तो लहरें शीशे सरीखी हो जाती हैं जिसके चलते ख़ूबसूरत प्रतिबिंब उभरते हैं. तस्वीर का शीर्षक है - सनशाइन.




मोहॉक नाम की तस्वीर में समुद्र की दो लहरें आपस में टकरा रही हैं.

  









क्लार्क लिटिल की इस तस्वीर का शीर्षक है सन स्टार



देखिये वीडियो :---
     
                                
                     


 एवरेस्ट के चंद  फीट ऊपर से ली गई तस्वीरों को देखने के लिए कृपया इस लिंक पर जाएँ .