ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

25 जनवरी, 2012

गणतंत्र दिवस अमर रहे


उत्तराखंड के लंबे प्रवास के बाद मै आज ही लौटा हूँ . सर्वर की समस्या के कारण पिछले कई दिनों से पोस्ट लगाना संभव नहीं था . हालाँकि प्रवास के दौरान अनेक ऐसे अनेक प्रसंग आये जिससे ग्राम चौपाल सुसज्जित हो सकती थी लेकिन समुद्र तल से 2500-3000 फीट की उचाई से लिख पाना संभव भी नहीं था . भारी बर्फबारी , बरसात और शीत लहर में रजाई , कंबल और स्वेटर से ठण्ड भी नहीं मिटती थी . वहां के अखबारों ने इस ठण्ड को हाड़ कपने वाला तहद निरुपित किया था . इस साल की ठण्ड और बर्फबारी ने कई वर्षों का रिकार्ड तोडा है .इस स्थिति में की-बोर्ड पर उंगलियाँ चलाना भी दुष्कर था . कंप्यूटर  की स्पीड भी इतनी धीमी थी की लिखना मुमकिन नहीं था . आगे की पोस्ट में आपको संस्मरण से वाकिफ करने की कोशिश करूँगा .
आप सबको गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं  

6 टिप्‍पणियां:

  1. आप को भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं
  2. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
    आपके संस्मरणों की प्रतीक्षा है। आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. Happy Indian Republic Day – भारतीय गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये................!

    आपके उत्तराखंड संस्मरण का पाठकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा................!

    जवाब देंहटाएं
  4. जन गण मन के मधुर सुरों से
    आओ मंगल गान करें
    संस्कृति के आदर्शों से
    नव युग का आव्हान करें.
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.....

    जवाब देंहटाएं
  5. अब मैदान की धूप सेंकें, ढेरों शुभकामनायें..

    जवाब देंहटाएं