ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

09 अक्तूबर, 2010

किताबों का डिजिटलाइजेशन

डिजिटलाइज करके फेंक दो किताबें ?
ह दौर है किताबों के डिजिटलाइजेशन का. यानी उन्हें कंप्यूटर में सेव करके रखने का. लेकिन इसके साथ ही एक सवाल उठ खड़ा हुआ है कि जो किताबें कंप्यूटर में सेव हो गईं, उनका किया क्या जाए? क्या उन्हें कूड़ेदान में फेंकना सही है?

ईबुक तकनीक को लेकर अलग अलग मत सामने आ रहे हैं लेकिन वे विद्वान और पुस्तकालय जो किताबों के बड़े भंडार को नहीं संभाल सकते, इस तकनीक को हाथोंहाथ ले रहे हैं.बहुत से पुस्तकालय अपने संग्रह में मौजूद किताबों का डिजिटलाइजेशन करा रहे हैं.

हालांकि इस प्रक्रिया के साथ साथ एक और सवाल बड़ा होता जा रहा है. वह यह है कि क्या इसके बाद कागज की किताबों को फेंक दिया जाएगा. इटली के फ्लोरेंस में स्थित राष्ट्रीय पुस्तकालय ने हाल ही में अपनी सबसे पुरानी 3000 किताबों को डिजिटलाइजेशन कराया है. उसने यह काम अमेरिका की कंपनी प्रोक्वेस्ट के साथ मिलकर किया है. लेकिन वह अपनी पुरानी और बेशकीमती किताबों को कूड़े में नहीं फेंकेगी.  अधिकारियों का मानना है कि ये किताबें राष्ट्रीय सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा हैं.

डिजिटल बेहतर

प्रोक्वेस्ट के एग्जेक्यूटिव डैन बर्नस्टोन कहते हैं कि बहुत से विद्वान किताबों की जगह उनका डिजिटल रूप देखकर ज्यादा संतुष्ट होंगे. इसका अर्थ यह भी है कि पुरानी किताबें जिन लोगों के निजी संग्रह में हैं, वे नष्ट की जा सकती हैं क्योंकि बाजार में उनकी कोई कीमत नहीं होगी.
पिछले हफ्ते अमेरिका के क्रॉनिकल ऑफ हायर एजुकेशन में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे एक प्रोफेसर एलेक्जैंडर हालवाइस ने मैनहटन के अपने अपार्टमेंट में जगह खाली करने के लिए किताबों का इस्तेमाल किया. हालवाइस ने इन किताबों की जिल्द उतारी और उन्हें पेज-फेड नाम के ऑटोमेटिक स्कैनर पर रख दिया. स्कैनर ने किताबों के सारे पेजों की तस्वीरें उनके कंप्यूटर में सेव कर दीं.इसके बाद प्रोफेसर हालवाइस ने किताबों को नष्ट करने की योजना बना डाली.उनका कहना है कि उनके पास 3000 किताबें हैं और वह उनमें से सिर्फ 500 ही अपने पास रखेंगे. अब तक वह 800 किताबों को अपने कंप्यूटर में सेव कर चुके हैं.

'दोस्तों का कत्ल'!

इस रिपोर्ट ने किताबों के चाहने वाले कई पाठकों को काफी परेशान किया है. उन्होंने प्रोफेसर हालवाइस के काम को 'दोस्तों के कत्ल' जैसा कहा. हालवाइस ने भी अपने ब्लॉग पर लिखा कि जब वह इस प्रक्रिया के बारे में लिख रहे थे तब उन्हें लगा कि वह ईशनिंदा जैसा काम कर रहे हैं.

लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो किताबों से छुटकारा चाहते हैं.प्राचीन इतिहास के चर्चित ब्लॉगर रोजर पीयर्स कहते हैं कि वह हमेशा किताबों से छुटकारा चाहते हैं. वह बताते हैं, "अगर आप इनसे छुटकारा नहीं पाएंगे तो कुछ वक्त बाद आप खुद को किताबों के विशाल ढेर के बीच पाएंगे.इनमें ऐसी किताबें होंगी जिनके बारे में आप जानते हैं कि आप दोबारा उन्हें कभी नहीं पढ़ेंगे.बहुत कम ऐसी किताबें होंगी जिन्हें आप अपने पास रखना चाहेंगे."

वैसे लोगों ने इस समस्या से बचने के लिए कुछ और तरीके भी निकाल रखे हैं. मसलन हैमबर्ग के एक लेखक ने अपनी किताबों के बहुत बड़े संग्रह में से कुछ को ईबे पर बेचने की कोशिश की.हालांकि उन्हें लगता है कि नीलामी के लिए बोली लगाने वालों के जवाब देना और उन्हें किताबें भेजना कोई आसान काम नहीं है.निजी पुस्तकालयों का हाल अक्सर ऐसा होता है कि उनके मालिकों के मर जाने के बाद किताबें  किसी सेकंड हैंड डीलर के पास चली जाती हैं.

शायद आपके पास इसका  कोई ठोस  समाधान हो ?

DW 00433

08 अक्तूबर, 2010

चम्पेश्वर महादेव तथा महाप्रभु वल्लभाचार्य का प्राकट्य स्थल चंपारण

     छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ चंपारण

  ग्राम चौपाल में लगातार अनुपस्थिति से शायद कुछ मित्रों को जरूर निराशा हुई होगी, कुछ मित्रों के मन में कई प्रकार की भ्रांतियां भी उत्पन्न हुई होगी। दलअसल 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक हम धार्मिक स्थली चंपारण में थे।
  
तीन स्वरूपों में विराजमान भगवान चम्पेश्वर महादेव
चंपारण छत्तीसगढ का बहुत ही रमणीय स्थल है। यह रायपुर शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। चम्पेश्वर महादेव का मंदिर तथा महाप्रभु वल्लभाचार्य का प्राकट्य स्थल होने से यहां  प्रतिदिन दूर-दूर से सैलानी आते हैं। महाप्रभु वल्लभाचार्य के अनुयायी वैसे तो पूरे देश में फैले हैं लेकिन ज्यादातर गुजरात व महाराष्ट्र में है। विदेशों में जाकर बसे लोग भी जो पुष्टि संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं उनका भी चंपारण से नियमित सम्पर्क बना रहता है।चम्पेश्वर महादेव के मंदिर में बहुत ही प्राचीन शिवलिंग  है जिसमें भगवान शंकर, माता पार्वती व गणेश जी के स्वरूप है। सावन में महीने भर तथा महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।


भगवान श्रीनाथजी ,यमुनाजी एवं वल्लभाचार्य जी  

इसी परिसर में महाप्रभु वल्लभाचार्य का भव्य मंदिर है वे इसी स्थल पर प्रकट हुये थे। ऐसी किवंदती है कि वल्लभाचार्य के माता-पिता लगभग 550 साल पहले बनारस से मुगल साम्राज्य में हो रहे अत्याचार के कारण पदयात्रा करते हुए चम्पेश्वर धाम में आये थे। महाप्रभु के पिता का नाम श्री लक्ष्मण भट्ट तथा माता का नाम श्रीमती इल्लमा  गारू था। बताते हैं माता इल्लमा गारू को अष्ट  मासा प्रसव हुआ। उन्होंने नवजात शिशु  को मृत समझकर उसे पत्तों में ढक दिया और आगे बढ़ गये। अगले पड़ाव में रात्रि में उन्हें श्रीनाथ जी ने स्वप्न में दर्शन दिया और कहा कि मैं जगत के कल्याण के लिए तुम्हारे उदर से प्रकट हुआ हूँ  लेकिन आपने मुझे मृत समझकर वहीं छोड़ दिया। श्रीनाथ ने कहा कि तुम लोग वापस आकर मुझे अंगीकार करो। दूसरे दिन वे दोनों वापस चम्पेश्वर धाम आये तो देखा कि एक अग्निकुंड में नवजात शिशु है जो दाहिये पैर के अंगूठे को चूस रहा है।  अग्निकुंड के चारो तरफ सात अवघड़ बाबा थे जो चम्पेश्वर में ही रहते थे। इन्होंने बाबाओं से कहा कि अग्निकुंड में विराजमान शिशु हमारी संतान है हम लोग इसे मृत समझकर यही छोड़ गये थे। अवघड़ बाबाओं ने कहा कि अग्निकुंड के मध्य में होने के कारण हम लोग इस बालक को स्पर्श नहीं कर पा रहे हैं। आपके पास क्या प्रमाण है कि यह आपका बालक है ? तब माता इल्लमा गारू ने श्रीनाथ जी का ध्यान किया। श्रीनाथ जी का ध्यान करते ही उनके स्तन से दुग्धधारा बहने लगी जिससे अग्निदेव शांत हो गये। तब बालक को उठाकर ये आगे की यात्रा में निकल गये। तब से इस परिसर में रजस्वला एवं गर्भवती माताएं प्रवेश नहीं करती। प्राकट्य स्थल पर एक शामी का वृक्ष है। वृक्ष के तने में एक छिद्र है। छिद्र में कान लगाने से बांसुरी की धुन सुनाई पड़ती है।

अग्निकुंड में सुरक्षित वल्लभ विठ्ठल गिरधारी   
महाप्रभु वल्लभाचार्य जी पुष्टि संप्रदाय के प्रवर्तक माने जाते हैं। चम्पारण उनका प्राकट्य धाम होने के कारण पुष्टि संप्रदाय के लोग इस स्थल को सर्वश्रेप्ठ पवित्र भूमि मानते हैं। कहते हैं कि महाप्रभु ने अपने जीवनकाल में तीन बार धरती की पैदल परिक्रमा की। परिक्रमा के दौरान उन्होनें देश के 84 स्थानों पर श्रीमद् भागवत कथा का पारायण किया। इन स्थानों को पवित्र भूमि माना जाता है उनमें से एक चंपारण भी है। चूंकि यह प्राकट्य स्थल भी है इसलिए यहां का महत्व सबसे ज्यादा है।
 वल्लभाचार्य जी
महाप्रभु वल्लभाचार्य चूंकि बैसाख कृप्णपक्ष एकादशी को प्रकट हुये थे इसीलिए प्रति वर्ष इस दिन विशाल मेला भरता है। मेले में गुजरात एवं महाराष्ट्र  के वैष्णों  की संस्था अधिक होती है।  वैष्णों  के ठहरने के लिए यहां अनेक धर्मशालाएं है। रायपुर से बस अथवा टैक्सी के द्वारा वहां पहुंचा जा सकता है।   
                              
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत एवं पूर्व
 सरसंघ चालक श्री सुदर्शन जी  भगवान चम्पेश्वर महादेव का 
 दर्शन करते हुए(16.02.2010)  


00655

07 अक्तूबर, 2010

दुनिया भोग से अब योग की ओर


भारत में मन की शांति के लिए प्रचलित योग अब दुनिया की दूरी नाप रहा है. अमेरिका और यूरोप सहित दुनिया के तमाम हिस्सों में सेलिब्रिटीज से लेकर आम आदमी को भी योग लुभा रहा है. हो भी क्यों न, सुकून सबकी जरूरत है.

मौजूदा दौर की भागमभाग भरी जिंदगी में दिमागी तनाव दुनिया भर में बड़ी समस्या बन कर उभरा है. तनाव से घिरे दिमाग को सुकून देने के लिए भारत में सदियों पहले योग का इजाद किया गया. ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में योग भी भारत से बाहर निकल कर दुनिया भर के लोगों को खूब भा रहा है.

हर उम्र और हर तबके के लोग योग को दिमागी तनाव दूर भगाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. सेलिब्रिटीज से लेकर आम आदमी और बूढ़ों से लेकर नवजात बच्चे योग की शरण में हैं. हॉलीवुड मूवी ईट, प्रे, लव में योग करती जूलिया रॉबर्टस इसकी सबसे बड़ी बानगी हैं. अमेरिका और यूरोप सहित तमाम देशों में बूढे, जवान और बच्चों से लेकर मॉर्डन लाइफस्टाइल वाले ऐसे लोग भी योग करते दिख जाएंगे जिनके लिए रात के 12 बजे दिन निकलता है और सुबह के 6 बजे शाम होती है.


हालांकि योग को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने के पाछे बाजारवादी ताकतों की अहम भूमिका को नजरंदाज नहीं किया जा सकता. इसी का नतीजा है कि जन्म लेने के साथ ही बच्चे के लिए भी अब योग क्लास मौजूद है. अमेरिका के बाद अब जर्मनी में भी बेबी योग अपने पैर पसार रहा है.

बर्लिन में बेबी योग क्लास चलाने वाली कात्या कुनिपात्ज बताती हैं कि लोग अभी इस बारे में ज्यादा तो नहीं जानते लेकिन वे जानने को उत्सुक जरूर हैं. कात्या बताती हैं कि इसमें बच्चे को ओम कहना नहीं सिखाया जाता, बल्कि बच्चे और माता पिता के बीच रिश्ते को मजबूत किया जाता है. यह दोनों के लिए फायदेमंद होता है. एक तरफ मसाज और योग क्रियाओं से बच्चे के शरीर को फायदा होता है वहीं मां के शरीर को प्रसव के बाद आराम भी मिलता है.

इसी तरह युवाओं को तमाम तरह योगासनों के जरिए शरीर को तनाव और से दर्द से निजात दिला या जाता है. क्लास या ऑफिस में गलत तरीके से बैठने के कारण पीठ और गर्दन में दर्द से परेशान नौजवान योग का खूब सहारा ले रहे हैं.

मजे की बात यह है कि योग को अब हेल्थ इंश्योरेंस में भी जगह मिल गई है. हालांकि बेबी योगा को मेडिकल सांइस से मान्यता न मिलने के कारण अभी डॉक्टर मरीजों को इसकी शरण में जाने की सलाह नहीं दे पा रहे हैं. जर्मनी में बाल रोग चिकित्सक संगठन के प्रमुख स्टीफन एस्सर कहते है कि वैज्ञानिक तौर पर योग के नवजात बच्चों के लिए फायदेमंद होने की बात अभी तक साबित नहीं हुई है. इसलिए डॉक्टर इसके बारे में मरीजों को कोई सलाह नहीं देते हैं.

वहीं जर्मनी में योगा टीचर एसोसिएशन के प्रमुख डॉरिस हाफनर कहते है कि योग की दिनों दिन बढ़ती लोकप्रियता अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसका लाभ उठाने वालों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. इसके एक जनांदोलन की शक्ल अख्तियार करने के पीछे सबसे बड़ा कारण योग के नित नए तरीकों का इजाद होना है. यही वजह है कि मेडोना, जेनिफर एनिस्टन और रुपहले पर्दे के जेम्स बॉंड डेनियल क्रेग भी योग को चाहने वालों की कतार में हैं.dw news 00652





03 अक्तूबर, 2010

बीजेपी की वेबसाइट में हाथ साफ

 भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर बीजेपी के नाम से नकली वेबसाइट बनाने का आरोप लगाया. नकली वेबसाइट का नाम bjp.com रखा गया. इस पर क्लिक करते ही बीजेपी के बजाए कांग्रेस की वेबसाइट खुली. सबूत अब भी इंटरनेट पर मौजूद.
बीजेपी की वेबसाइट का नाम bjp.org है. लेकिन इंटरनेट की दुनिया में अब bjp.com नाम की वेबसाइट भी दिख रही है. कई दिनों तक इस पर क्लिक करते ही सीधे कांग्रेस पार्टी की वेबसाइट खुली. लेकिन अब शिकायत के बाद अचानक यह वेबसाइट गुम हो गई है.

लेकिन गूगल के जरिए bjp.com को सर्च करने पर
नजारा अब भी कुछ इस तरह दिखाई पड़ रहा है.

बीजेपी के नाम से गूगल पर आ रहे इस सर्च पर क्लिक करते ही कांग्रेस की वेबसाइट खुल रही है. गूगल पर इस वेबसाइट की जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि यह पेज 21 सितंबर को 19:50:15 जीएमटी यानी भारतीय समयानुसार आधी रात एक बजकर 20 पर इंटरनेट पर आई. लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया.

बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के नाम से वेबसाइट खरीदी.पार्टी के  मुताबिक कांग्रेस का हाथ  ऐसा चला कि उसने सारा ट्रैफिक क्रांग्रेस की वेबसाइट पर मोड़ दिया. मामले का पता चलने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है.DW NEWS