छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ चंपारण
ग्राम चौपाल में लगातार अनुपस्थिति से शायद कुछ मित्रों को जरूर निराशा हुई होगी, कुछ मित्रों के मन में कई प्रकार की भ्रांतियां भी उत्पन्न हुई होगी। दलअसल 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक हम धार्मिक स्थली चंपारण में थे।
चंपारण छत्तीसगढ का बहुत ही रमणीय स्थल है। यह रायपुर शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। चम्पेश्वर महादेव का मंदिर तथा महाप्रभु वल्लभाचार्य का प्राकट्य स्थल होने से यहां प्रतिदिन दूर-दूर से सैलानी आते हैं। महाप्रभु वल्लभाचार्य के अनुयायी वैसे तो पूरे देश में फैले हैं लेकिन ज्यादातर गुजरात व महाराष्ट्र में है। विदेशों में जाकर बसे लोग भी जो पुष्टि संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं उनका भी चंपारण से नियमित सम्पर्क बना रहता है।चम्पेश्वर महादेव के मंदिर में बहुत ही प्राचीन शिवलिंग है जिसमें भगवान शंकर, माता पार्वती व गणेश जी के स्वरूप है। सावन में महीने भर तथा महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
इसी परिसर में महाप्रभु वल्लभाचार्य का भव्य मंदिर है वे इसी स्थल पर प्रकट हुये थे। ऐसी किवंदती है कि वल्लभाचार्य के माता-पिता लगभग 550 साल पहले बनारस से मुगल साम्राज्य में हो रहे अत्याचार के कारण पदयात्रा करते हुए चम्पेश्वर धाम में आये थे। महाप्रभु के पिता का नाम श्री लक्ष्मण भट्ट तथा माता का नाम श्रीमती इल्लमा गारू था। बताते हैं माता इल्लमा गारू को अष्ट मासा प्रसव हुआ। उन्होंने नवजात शिशु को मृत समझकर उसे पत्तों में ढक दिया और आगे बढ़ गये। अगले पड़ाव में रात्रि में उन्हें श्रीनाथ जी ने स्वप्न में दर्शन दिया और कहा कि मैं जगत के कल्याण के लिए तुम्हारे उदर से प्रकट हुआ हूँ लेकिन आपने मुझे मृत समझकर वहीं छोड़ दिया। श्रीनाथ ने कहा कि तुम लोग वापस आकर मुझे अंगीकार करो। दूसरे दिन वे दोनों वापस चम्पेश्वर धाम आये तो देखा कि एक अग्निकुंड में नवजात शिशु है जो दाहिये पैर के अंगूठे को चूस रहा है।
अग्निकुंड के चारो तरफ सात अवघड़ बाबा थे जो चम्पेश्वर में ही रहते थे। इन्होंने बाबाओं से कहा कि अग्निकुंड में विराजमान शिशु हमारी संतान है हम लोग इसे मृत समझकर यही छोड़ गये थे। अवघड़ बाबाओं ने कहा कि अग्निकुंड के मध्य में होने के कारण हम लोग इस बालक को स्पर्श नहीं कर पा रहे हैं। आपके पास क्या प्रमाण है कि यह आपका बालक है ? तब माता इल्लमा गारू ने श्रीनाथ जी का ध्यान किया। श्रीनाथ जी का ध्यान करते ही उनके स्तन से दुग्धधारा बहने लगी जिससे अग्निदेव शांत हो गये। तब बालक को उठाकर ये आगे की यात्रा में निकल गये। तब से इस परिसर में रजस्वला एवं गर्भवती माताएं प्रवेश नहीं करती। प्राकट्य स्थल पर एक शामी का वृक्ष है। वृक्ष के तने में एक छिद्र है। छिद्र में कान लगाने से बांसुरी की धुन सुनाई पड़ती है।
अग्निकुंड में सुरक्षित वल्लभ विठ्ठल गिरधारी |
वल्लभाचार्य जी |
महाप्रभु वल्लभाचार्य चूंकि बैसाख कृप्णपक्ष एकादशी को प्रकट हुये थे इसीलिए प्रति वर्ष इस दिन विशाल मेला भरता है। मेले में गुजरात एवं महाराष्ट्र के वैष्णों की संस्था अधिक होती है। वैष्णों के ठहरने के लिए यहां अनेक धर्मशालाएं है। रायपुर से बस अथवा टैक्सी के द्वारा वहां पहुंचा जा सकता है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत एवं पूर्व सरसंघ चालक श्री सुदर्शन जी भगवान चम्पेश्वर महादेव का दर्शन करते हुए(16.02.2010) |
बहुत सुंदर प्रस्तुतिकरण . महाप्रभु की जन्म-स्थली में आपको चार दिन रहने का सौभाग्य और सुअवसर मिला. बधाई. शारदीय नव-रात्रि की शुभकामनाएं .
जवाब देंहटाएंचम्पारण तीर्थ स्थल के विषय में सारगर्भित जानकारी देने के लिए आभार।
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया सारगर्वित पोस्ट ....फोटो बहुत बढ़िया हैं ....काफी कुछ जानने का मौका मिला. एक बार मौका मिला तो इस स्थान को जरुर देखूंगा... आभार...
जवाब देंहटाएंचम्पारण तीर्थ के संबंध में इस जानकारी के लिए धन्यवाद भईया. कुछ लोगों नें गुजरात से भगवान जगन्नाथ के दर्शन हेतु आने/जाने के दौरान महाप्रभु वल्लभाचार्य का जन्म बतलाया है।
जवाब देंहटाएं@ भाई संजीव जी
जवाब देंहटाएंहो सकता है आपकी जानकारी ज्यादा सही हो .
बहुत सुंदर प्रस्तुतिकरण . महाप्रभु की जन्म-स्थली में आपको चार दिन रहने का सौभाग्य और सुअवसर मिला.फोटो बहुत बढ़िया - बढ़िया हैं, काफी कुछ जानने का मौका मिला.
जवाब देंहटाएंश्रद्धेय विष्णु सिंह जी ठाकुर, डॉ लक्ष्मीशंकर निगम और डॉ शोभा निगम जी ऐसे गुरु हैं, जिन्होंने इस पुण्य गोविन्द भूमि की महिमा उजागर की. सबका सादर अभिवादन और आपका आभार.
जवाब देंहटाएंदर्शनीय स्थल।
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर जानकारी दी आप ने इस स्थल के बारे, धन्यवाद
जवाब देंहटाएंचम्पारण बहुत ही सुंदर तीर्थ स्थल हैं.सुंदर प्रस्तुतिकरण बधाई. शारदीय नव-रात्रि की शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंचंपारण्य के बारे में विस्तृत जानकारी पढ़कर आनंद की अनुभूति हुई। हमारे छत्तीसगढ़ के पावन और दर्शनीय स्थलों के संबंध में इसी तरह आगे भी जानकारी उपलब्ध कराते रहिए।...धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंआभार जानकारी एवं दर्शन के लिए...
जवाब देंहटाएंया देवी सर्व भूतेषु सर्व रूपेण संस्थिता |
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ||
-नव-रात्रि पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-
आप सभी टिप्पणीकारों ने धार्मिक स्थल चंपारण की जानकारी को सराहा इसके लिए मै आप सब का ह्रदय से आभारी हूँ .भाई महेंद्र वर्मा जी आपकी भावना की क़द्र करते हुए आगे भी छत्तीसगढ़ के अन्य धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों की जानकारी उपलब्ध करानें का वादा करता हूँ .नव-रात्रि पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएं@ भाई संजीव जी
जवाब देंहटाएंहो सकता है आपकी जानकारी ज्यादा सही हो .
आदरणीय अशोक भईया, क्षमा सहित मैं यह कहना चाहता हूं कि मैंने जो सुना था वह बतलाया, मैंनें सुनी-सुनाई बातों को परखा नहीं है इसलिये मेरी जानकारी में विश्वसनीयता का स्वाभाविक तौर पर अभाव है. .. इसके बावजूद आपने मेरी बातों को मान दिया इसके लिये बहुत बहुत धन्यवाद.
इस ब्लॉग में आपसे छत्तीसगढ़ के अन्य धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों की जानकारी उपलब्ध करानें की अपेक्षा है. जय छत्तीसगढ़ महतारी.