ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

12 अगस्त, 2011

स्वस्थ व्यसन मुक्त देश , ये है राखी का सन्देश .

स्वस्थ व्यसन मुक्त देश , ये है राखी का सन्देश 

 शिक्षा , स्वास्थ्य , भ्रूण हत्या और नशा मुक्ति का  सन्देश देती राखियाँ इस बार  अहमदाबाद के बाजार में खूब बिक रही है . रक्षाबंधन  के पावन पर्व में सामाजिक बुराइयों को ख़त्म करने का सन्देश देने की यह अच्छी परंपरा है .  गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसे बढ़ावा देने के लिए राखियों में अपने हस्ताक्षर किये है .

देखिये कुछ स्लोगन : ----

बेटी ही रिश्ते की दौर है , बेटी ही रिश्ते की जोड़  है.


जिसकी बेटी शिक्षित , उसकी उन्नति निश्चित .

 बेटी को पढाओ , घर और परिवार सजाओ .

स्वस्थ व्यसन मुक्त देश , ये है राखी का सन्देश

टेलीविजन चैनल  " लाइव इंडिया " की इस खबर को आप इस विडिओ में देख सकते है - -


   
                                        

11 अगस्त, 2011

सावन तूने निराश किया , धरती को उदास किया .

सावन तूने निराश किया , धरती को उदास किया .

खेतों की हरियाली को ,
किसानों की खुशहाली को ;
तूने बहुत हताश किया .
सावन तूने निराश किया , धरती को उदास किया .


रूठे बादलों को मनाने का ,
हवाओं को  फुसलाने का  ;
क्यों नहीं प्रयास किया ,
सावन तूने निराश किया , धरती को उदास किया .


अब तू जाने वाला है ,
पड़ गया सूखे से पाला है ;
क्यों हमने तुम पर आस किया ?
सावन तूने निराश किया , धरती को उदास किया .

10 अगस्त, 2011

रेडियो पुराने ज़माने की बात नहीं --- अशोक बजाज

 रेडियो श्रोता सम्मलेन तिल्दा नेवरा

 रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा के समीप सासाहोली में दिनांक 7 अगस्त 2011 को अहिंसा रेडियो  श्रोता संघ एवं वर्धमान रेडियो श्रोता संघ के संयुक्त  तत्वाधान में एक दिवसीय रेडियो श्रोता सम्मलेन का आयोजन किया गया .  सम्मलेन के मुख्य अतिथि अशोक बजाज ने " श्रोता गाईड " का  विमोचन किया गया . इस सम्मलेन में नगर पालिका अध्यक्ष ड़ोंगेन्द्र नायक ,आकाशवाणी रायपुर के लोकप्रिय एनाउंसर  श्याम वर्मा , झावेंद्र कुमार धुव , प्रदीप जैन ,लक्ष्मण गिरी गोस्वामी,प्रदीप चन्द्र ,संतोष वैष्णव , ललित साहू ,हीरामणि वर्मा ,वीरेंद्र निर्मलकर , रमेश यादव ,मिलऊ दास कुलदीप ,धरमदास बाधवानी , दिनेश कुमार वर्मा , भागवत वर्मा , द्वारिका वर्मा , ईश्वरी प्रसाद साहू , आर. सी. कामड़े , संजय साहू , डी.पी.वर्मा , दीपक शर्मा , बैजू शर्मा , पवन अग्रवाल , अन्नू शर्मा , चन्द्रकुमार पाटिल एवं लक्ष्मीचंद नागवानी सहित  रायपुर , दुर्ग , भिलाई एवं कवर्धा जिले के रेडियो श्रोताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया .श्रोताओं ने आगामी 20 अगस्त 2011 को  भाटापारा में आयोजित रेडियो श्रोता दिवस समारोह  को सफल बनाने का संकल्प लिया .

दैनिक नईदुनिया रायपुर दिनांक 10 अगस्त 2011