ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

10 अगस्त, 2011

रेडियो पुराने ज़माने की बात नहीं --- अशोक बजाज

 रेडियो श्रोता सम्मलेन तिल्दा नेवरा

 रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा के समीप सासाहोली में दिनांक 7 अगस्त 2011 को अहिंसा रेडियो  श्रोता संघ एवं वर्धमान रेडियो श्रोता संघ के संयुक्त  तत्वाधान में एक दिवसीय रेडियो श्रोता सम्मलेन का आयोजन किया गया .  सम्मलेन के मुख्य अतिथि अशोक बजाज ने " श्रोता गाईड " का  विमोचन किया गया . इस सम्मलेन में नगर पालिका अध्यक्ष ड़ोंगेन्द्र नायक ,आकाशवाणी रायपुर के लोकप्रिय एनाउंसर  श्याम वर्मा , झावेंद्र कुमार धुव , प्रदीप जैन ,लक्ष्मण गिरी गोस्वामी,प्रदीप चन्द्र ,संतोष वैष्णव , ललित साहू ,हीरामणि वर्मा ,वीरेंद्र निर्मलकर , रमेश यादव ,मिलऊ दास कुलदीप ,धरमदास बाधवानी , दिनेश कुमार वर्मा , भागवत वर्मा , द्वारिका वर्मा , ईश्वरी प्रसाद साहू , आर. सी. कामड़े , संजय साहू , डी.पी.वर्मा , दीपक शर्मा , बैजू शर्मा , पवन अग्रवाल , अन्नू शर्मा , चन्द्रकुमार पाटिल एवं लक्ष्मीचंद नागवानी सहित  रायपुर , दुर्ग , भिलाई एवं कवर्धा जिले के रेडियो श्रोताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया .श्रोताओं ने आगामी 20 अगस्त 2011 को  भाटापारा में आयोजित रेडियो श्रोता दिवस समारोह  को सफल बनाने का संकल्प लिया .

दैनिक नईदुनिया रायपुर दिनांक 10 अगस्त 2011       

5 टिप्‍पणियां:

  1. गाहे बगाहे हम भी रेडियो लगा कर कार्य करते रहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. हम लोग तो रोज श्रोताओं के सैकड़ों पत्रों से होकर गुजरते हैं लेकि‍न रेडि‍यो के ऐसे कि‍सी भी श्रोता सम्‍मेलन में जाकर देखने से सचमुच पता चलता है कि‍ रेडि‍यो कि‍सी पुराने जमाने की बात नहीं....अशोक जी ऐसे सम्‍मेलनों के आयोजनों में हरदम अग्रणी रहते है...श्रोताओं और प्रस्‍तोताओं को जोड़ने में उनके कदम सराहनीय हैं....साधुवाद...

    जवाब देंहटाएं
  3. नई पीढ़ी के युवाओं में आज एफ. एम. रेडियो का क्रेज़ ज्यादा है.........!

    जवाब देंहटाएं