दुनिया बच गई है आप सबको बहुत बहुत बधाई . हेराल्ड कैंपिंग का दावा खोखला साबित हो गया है .दरअसल अमेरिका के एक ईसाई धर्मगुरु 89 वर्षीय हेराल्ड कैंपिंग ने दावा किया था कि 21 मई को पूरी दुनिया खत्म हो जाएगी.
अमेरिका के उक्त धर्मगुरु ने यह भी दावा किया था कि उन्हें बाइबल में दी गई तारीखों का अर्थ समझ में आ गया है, जिसके अनुसार 21 मई 2011 को दुनिया का अंत होना निश्चित है. 89 वर्षीय हेराल्ड कैंपिंग के अनुसार हर देश में सुबह के छह बजे से तबाही शुरू हो जाएगी. इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड से होगी. कैम्पिंग ने यह भी कहा था कि तबाही होने से पहले जो सबसे अच्छे ईसाई है वे स्वर्ग में पहुंच जाएंगे तथा जो लोग 21 मई को स्वर्ग के दरवाजे तक नहीं पहुंच सकेंगे उन्हें धरती पर ही 21 अक्टूबर तक नर्क भोगना होगा. इसके बाद गुस्साए भगवान धरती को पूरी तरह तबाह कर देंगे. कैंपिंग ने यह भी दावा किया था कि यह वो तारीख है जब जीसस क्राइस्ट दोबारा धरती पर आएंगे .
प्रलय की आशंका से अमेरिका के लोगों ने आज के दिन को अपने जीवन के " अंतिम दिन " के रूप में मनाया तथा खूब पिकनिक किया .अब धर्म गुरु महोदय क्या सफाई देते है इंतजार करना पड़ेगा . खैर दुनिया तो बच गई पर धर्म गुरू की लाज क्या बच पाई ?