ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

14 अक्तूबर, 2010

भारत संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में



सुरक्षा परिषद में भारत
 
भारत ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में 19 साल बाद अस्थाई सदस्य के तौर पर अपनी जगह सुरक्षित कर ली है.सुरक्षा परिषद में ये स्थान भारत के लिए लगभग तय माना जा रहा था क्योंकि भारत के अलावा इस स्थान के लिए कोई दूसरा दावेदार बचा नहीं था.एशिया से इस स्थान के लिए रहा दूसरा दावेदार, कज़ाकस्तान ने अपनी दावेदारी समय रहते ही इस साल वापस ले ली थी.तब से माना जा रहा था कि भारत के लिए सुरक्षा परिषद की सदस्यता महज़ एक औपचारिकता भर है.00412

12 अक्तूबर, 2010

आखिर बज ही गया सचिन का डंका



आखिकार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया है.ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बंगलौर में चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सचिन २१४ रन बनाकर आउट हुए हैं.उन्हें पीटर जॉर्ज ने आउट किया. यह पीटर जॉर्ज का पहला टेस्ट विकेट है.इस  वर्ष यह उनका दूसरा दोहरा शतक है.इस वर्ष शुरुआत में श्रीलंका के ख़िलाफ़ उन्होंने दोहरा शतक लगाया था.बीस साल के टेस्ट करियर में सचिन ने छह दोहरे शतक लगाए हैं.सोमवार को ही उन्होंने अपने टेस्ट जीवन का 49 वाँ शतक लगाया था.इससे पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 14 हज़ार रन पूरे किए थे. सचिन ने अब तक 56.11 के औसत से 14 हज़ार रन बनाए है.यह भी एक रिकॉर्ड है और वे टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.उन्होंने सबसे ज़्यादा 171 टेस्ट मैच खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी स्वीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ा था जिनके नाम 168 मैच थे.
दोहरे शतक
•214 ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़   •217 न्यूज़ीलैंड   के ख़िलाफ़
•201 ज़िम्बाब्वे   के ख़िलाफ़    •241 ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़
•248 बांग्लादेश के ख़िलाफ़     •203 श्रीलंका   के ख़िलाफ

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बंगलौर में बनाया गया दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर का छठा दोहरा शतक है.यह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका दूसरा दोहरा शतक है.इससे पहले दो जनवरी २००४ को उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दोहरा शतक बनाया था और उस समय वह 241  रन बनाकर नॉट आउट रहे थे.अपना पाँचवाँ दोहरा शतक उन्होंने इसी साल यानी २०१० में जुलाई में श्रीलंका के ख़िलाफ़ दोहरा शतक लगाया था.उनका पाँचवा दोहरा शतक पाँच साल बाद आया था.इससे पहले उन्होंने 10  दिसंबर २००४ को ढाका में बांग्लादेश के विरुद्ध 248 रनों की नाबाद पारी खेली थी.तेंदुलकर के अन्य दो दोहरे शतक न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध हैं.तेंदुलकर टेस्ट में सर्वाधिक शतक मारने वाले बल्लेबाज़ हैं. अब तक उनके कुल 49 टेस्ट शतक हो चुके हैं. वनडे में उनके 46 शतक हैं.तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक मारने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ हैं. भारत को  सचिन जैसे खिलाडियों पर गर्व है .क्रिकेट के बादशाह को बहुत बहुत बधाई . ००४२१

11 अक्तूबर, 2010

सचिन का डंका

छठी डबल सेंचुरी से केवल 9 रन दूर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में सचिन तेंदुलकर  का बल्ला खूब बरस रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर सचिन 191  रन और धोनी 11 रन बना कर डटे हुए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 435 रन बनाए।
सचिन अपने छठी डबल सेंचुरी से केवल 9 रन दूर हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन  तेंदुलकर  ने अपनी 49वीं सेंचुरी बनाई। सचिन ने छक्के के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की। मुरली विजय 139  रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा भी 4  रन ही बना सके। पुजारा के बाद आए रैना भी 32  रन बना कर क्लार्क की गेंद पर हिलफेनहॉस द्वारा लपके गए।
इससे पहले दूसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 128  रन से आगे खेलते हुए सचिन और विजय ने तीसरे दिन पूरी सूझबूझ से पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच सचिन ने अपने टेस्ट करियर की 58  वीं हाफ सेंचुरी लगाई। इसके बाद विजय ने अपने करियर की तीसरी हाफ सेंचुरी जड़ी ।
 वैसे दूसरे दिन भारतीय टीम ने वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ का विकेट जल्द ही खो दिया था। सहवाग 28 गेंदों पर 30  रन बनाकर आउट हुए जबकि द्रविड़ एक रन बनाकर जानसन का शिकार बन गए। इसके बाद सचिन ने विजय के साथ मिलकर पारी को संकट से उबारा। इस बीच मास्टर ब्लास्टर ने टेस्ट मैचों में अपने 14,000  रन भी पूरे किए। यह मुकाम हासिल करने वाले वह दुनिया इकलौते बल्लेबाज हैं। 00419


भारत का डंका

कॉमनवेल्थ खेलों में हॉकी के एक लीग मैच में भारत ने  पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. भारत ने पाकिस्तान को 4 के मुकाबले सात गोल से हराया. इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है.

 दिल्ली का मेजर ध्यानचंद स्टेडियम आज  एक ऐसे मैच का  गवाह बना , जिसमें लगा जैसा पूरा भारत उमड़ आया हो.मैच अहम हो और सामने चिर प्रतिद्वंदी  पाकिस्तान की टीम हो, तो समां कैसा होगा. इसका अंदाज़ा लगाया  जा  सकता  है. भारत  की  इस ऐतिहासिक  जीत पर सभी खिलाडियों एवं  आप सबको बहुत बहुत बधाई .  

जीत की उमंग