ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

14 अक्तूबर, 2010

भारत संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में



सुरक्षा परिषद में भारत
 
भारत ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में 19 साल बाद अस्थाई सदस्य के तौर पर अपनी जगह सुरक्षित कर ली है.सुरक्षा परिषद में ये स्थान भारत के लिए लगभग तय माना जा रहा था क्योंकि भारत के अलावा इस स्थान के लिए कोई दूसरा दावेदार बचा नहीं था.एशिया से इस स्थान के लिए रहा दूसरा दावेदार, कज़ाकस्तान ने अपनी दावेदारी समय रहते ही इस साल वापस ले ली थी.तब से माना जा रहा था कि भारत के लिए सुरक्षा परिषद की सदस्यता महज़ एक औपचारिकता भर है.00412

9 टिप्‍पणियां:

  1. जल्दी बैठ लिया जाए कुर्सी पे,
    झगड़ा झूठा- कब्जा सच्चा।

    जवाब देंहटाएं
  2. स्थायी सदस्यता मिलने की योग्यता और अस्थायी के लिये झगड़ा।

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या कहें...हम अपनी औकात पहचनवा क्यूँ नहीं पा रहे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  4. @ Udan Tashtari jee,
    नि :संदेह भारत को अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छी खबर दी है कम से कम इंडिया की अहमियत में चार चाँद तो लग गए हैं ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  6. काहे की ख़ुशी हम स्थाई सदस्यता की मांग कर रहे है , कही ऐसा तो नहीं की वो हमें अस्थाई सदस्यता का लालीपाप दे कर शांत करने की कोशिश कर रहे है | खुद भारत भी कन्फियुज है एक तरफ तो वो स्थाई सदस्य बनना चाह रहा है दूसरी तरफ शशि थरूर को यु एन ए के अध्यक्ष पद के लिए लड़वाने भेज दिया जबकि स्थाई सदस्य वो पद नहीं ले सकता है |

    जवाब देंहटाएं
  7. @ anshumala

    ठीक कहा है आपने . धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं