आखिकार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया है.ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बंगलौर में चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सचिन २१४ रन बनाकर आउट हुए हैं.उन्हें पीटर जॉर्ज ने आउट किया. यह पीटर जॉर्ज का पहला टेस्ट विकेट है.इस वर्ष यह उनका दूसरा दोहरा शतक है.इस वर्ष शुरुआत में श्रीलंका के ख़िलाफ़ उन्होंने दोहरा शतक लगाया था.बीस साल के टेस्ट करियर में सचिन ने छह दोहरे शतक लगाए हैं.सोमवार को ही उन्होंने अपने टेस्ट जीवन का 49 वाँ शतक लगाया था.इससे पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 14 हज़ार रन पूरे किए थे. सचिन ने अब तक 56.11 के औसत से 14 हज़ार रन बनाए है.यह भी एक रिकॉर्ड है और वे टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.उन्होंने सबसे ज़्यादा 171 टेस्ट मैच खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी स्वीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ा था जिनके नाम 168 मैच थे.
दोहरे शतक
•214 ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ •217 न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़•201 ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ •241 ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़
•248 बांग्लादेश के ख़िलाफ़ •203 श्रीलंका के ख़िलाफ
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बंगलौर में बनाया गया दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर का छठा दोहरा शतक है.यह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका दूसरा दोहरा शतक है.इससे पहले दो जनवरी २००४ को उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दोहरा शतक बनाया था और उस समय वह 241 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे.अपना पाँचवाँ दोहरा शतक उन्होंने इसी साल यानी २०१० में जुलाई में श्रीलंका के ख़िलाफ़ दोहरा शतक लगाया था.उनका पाँचवा दोहरा शतक पाँच साल बाद आया था.इससे पहले उन्होंने 10 दिसंबर २००४ को ढाका में बांग्लादेश के विरुद्ध 248 रनों की नाबाद पारी खेली थी.तेंदुलकर के अन्य दो दोहरे शतक न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध हैं.तेंदुलकर टेस्ट में सर्वाधिक शतक मारने वाले बल्लेबाज़ हैं. अब तक उनके कुल 49 टेस्ट शतक हो चुके हैं. वनडे में उनके 46 शतक हैं.तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक मारने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ हैं. भारत को सचिन जैसे खिलाडियों पर गर्व है .क्रिकेट के बादशाह को बहुत बहुत बधाई . ००४२१
Good information
जवाब देंहटाएं... badhaai !
जवाब देंहटाएं@ भाई डा. जे.पी.तिवारी जी
जवाब देंहटाएं@ भाई उदय जी
आपको एवं समस्त देशवासियों को भी बहुत बहुत बधाई !
बहुत सुंदर जी, आप को बधाई, काश यह शेर बाहर भी युही कमाल दिखाये, धन्यवाद,
जवाब देंहटाएं@ ਰਾਜ ਭਾਟਿਯਾ ਜੀ ,
जवाब देंहटाएंक्रिकेट का राज आपको मालूम ही है .
वाह वाह जी, बहुत बहुत बधाईयाँ
जवाब देंहटाएं@ ललित जी
जवाब देंहटाएंआपको भी बहुत बहुत बधाई .