छत्तीसगढ़ में नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा '108 संजीवनी एक्सप्रेस ' शुरू हो गई है ,पहले चरण में 36 एम्बुलेंस की सेवाएं ली जा रही है. इनमें से रायपुर जिले को 25 और बस्तर जिले को 11 एम्बुलेंस उपलब्ध कराये गए है . इनमें एक-एक प्रशिक्षित तकनीशियन तैनात रहेंगे. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एम्बुलेंस सेवा बिल्कुल नि:शुल्क रहेगी तथा घटना की खबर मिलते ही 30 मिनट के अन्दर घटना स्थल पर पंहुचेगी .कहने को तो यह एम्बुलेंस है लेकिन वास्तव में यह चलित-अस्पताल है क्योकि इसमें जीवन रक्षक दवाइयों के अलावा स्ट्रेचर ,कटर, आक्सीजन भी है.आवश्यक होने पर यह अग्नि शमन का भी काम करेगा . इस सेवा का लाभ लेने के लिए किसी भी कंपनी के मोबाईल अथवा लेंड -लाइन फोन से 108 (वन जीरो एट ) नंबर डायल करना पड़ेगा ,एस.टी.डी. कोड की जरुरत नहीं है .वास्तव में यह कमाल की सेवा है ,दिनों-दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण यह सेवा अति-आवश्यक हो गई थी .छत्तीसगढ़ सरकार और इमरजेंसी मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीटयूट ( EMRI ) के संयुक्त प्रयास से संचालित इस योजना का लाभ अप्रेल माह से प्रदेश के सभी 18 जिले के लोगो को मिल सकेगा . दिनांक 25.01.2011 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने हरी झंडी दिखा कर सभी एम्बुलेंस को रवाना किया . आज 26 जनवरी को अभनपुर के गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित जन समुदाय के समक्ष इसका प्रदर्शन किया गया .
महती आवश्यकता की दिशा में ठोस पहल.
जवाब देंहटाएं@ राहुल सिंह जी ,
जवाब देंहटाएंआपने ठीक कहा ,इसकी महती आवश्यकता थी .धन्यवाद !
सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर व्यक्ति की मौत, समय पर इलाज न मिल पाने से होती है. इस एम्बुलेंस के सहयोग से अब तत्काल सुविधा प्राप्त होगी यह सराहनीय है.
जवाब देंहटाएंदुर्घटना होने पर प्राण रक्षा के लिए उत्तम सेवा है।
जवाब देंहटाएंहाईवे पर इसकी महती आवश्यक्ता थी।
अगर इसके संचालक ईमानदारी से
अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे तो
सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में रिकार्ड कमी आएगी।
मुख्यमंत्री जी का कोटिश आभार
आपको शुभकामनाएं।
26 जनवरी के कार्यक्रम की झलकियाँ
यहाँ भी
उपलब्ध हैं।
सुन्दर और सार्थक कार्य, बहुत आवश्यकता है इसकी।
जवाब देंहटाएंpradeshvasio ke swasth suraksha ki disha me ek krantikari kadam.
जवाब देंहटाएंसार्थक कार्य
जवाब देंहटाएंमानव कल्याण की भावना से शुरू की गयी इस सेवा के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनकी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद . आलेख के लिए आपको बधाई.
जवाब देंहटाएंजन जन की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टी से अत्युत्तम कदम... बधाई... साधुवाद....
जवाब देंहटाएं