आज हम आपको ले चलते है इंडोनेशिया जहाँ की राजधानी जाकार्ता में पिछले ढाई साल से एक रेडियो स्टेशन लोगों को उनके आने वाले कल के खतरे से आगाह कर रहा है. ग्रीन रेडियों नाम का यह रेडियो स्टेशन अपने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता बढ़ाना चाहता है.
इंडोनेशिया 17000 से भी ज्यादा छोटे बडे द्वीपों से बना हुआ है. क्योंकि ये द्वीप भूमध्य रेखा के दोनों तरफ बसे हुए हैं. ऊष्ण कटिबंधीय जलवायु की वजह से वहां दुनिया के सबसे बडे वर्षावन इलाके भी हैं. इसीलिए इन वनों की रक्षा करना पूरी दुनिया के जलवायु के लिए भी जरूरी है. इंडोनेशिया में ग्रीन रेडियों के माध्यम से लोगों के अंदर पर्यावरण संरक्षण की भावना जगाने का प्रयास हो रहा है .
इंडोनेशिया 17000 से भी ज्यादा छोटे बडे द्वीपों से बना हुआ है. क्योंकि ये द्वीप भूमध्य रेखा के दोनों तरफ बसे हुए हैं. ऊष्ण कटिबंधीय जलवायु की वजह से वहां दुनिया के सबसे बडे वर्षावन इलाके भी हैं. इसीलिए इन वनों की रक्षा करना पूरी दुनिया के जलवायु के लिए भी जरूरी है. इंडोनेशिया में ग्रीन रेडियों के माध्यम से लोगों के अंदर पर्यावरण संरक्षण की भावना जगाने का प्रयास हो रहा है .
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 80 लाख लोग रहते हैं. इंडोनिशिया की बढ़ती आबादी ने अपनी जरूरतों के लिए पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाया है. पहले वर्षावन को काटकर खेत बनाए गए, फिर नदियों में लोगों के निस्तारी और उद्योगों का गंदा पानी शामिल हुआ ऊपर से पूरे शहर में कूड़े कचरे के ढेर जिनके कारण बीमारियां फैल रही हैं.
पिछले ढाई साल से जाकार्ता का रेडियो स्टेशन लोगों को उनके आने वाले कल खतरे से आगाह कर रहा है. ग्रीन रेडियों नाम का यह रेडियो स्टेशन अपने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता बढ़ाना चाहता है. ग्रीन रेडियो की निर्देशक नीता रोशिता कहती है कि "हम हमारे श्रोताओं से अपील करते हैं कि वह पर्यावरण की रक्षा करें. हम जाकार्ता में लोगों के अंदर एक अलग तरह के लाइफ-स्टाइल विकसित करना चाहते हैं." नीता रोशिता का मानना है कि लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है. वह बतातीं हैं कि पिछले सालों में कई गुना ज्यादा बार बाढ़ आई थी और वर्षावन के खत्म होने से कई प्रजातियां भी विलुप्त होने के कगार पर हैं. जकार्ता जैसे बडे शहरों में प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने की समस्याएं पैदा हो रही हैं. नीता कहतीं हैं, "इस वक्त ग्रीन थिंकिंग यानी पर्यावरण के बारे में सोच विचार करना लोकप्रिय है. हमारे सामने अब चुनौती यह है कि हम इस तरह की भावना को बरकरार रखें. हमें आनेवाले 5 सालों के अंदर इस सोच को सभी लोगों के दिमाग में बसाना है. मुझे आशंका है कि यह सिर्फ ट्रेंड बनकर न रह जाए."
ग्रीन रेडियो सभी व्यापारिक स्टेशनों की तरह ही ज्यादातर म्यूज़िक ही ब्रॉडकास्ट करता है. लेकिन लोगों के मनोरंजन के अलावा बीच बीच में कभी किसी पर्यावरण संरक्षक के साथ बातचीत पेश करता है तो कभी किसी कार्यकर्ता के प्रॉजेक्ट के बारे में बताया जाता है. लोगों के बीच ग्रीन रेडियो बहुत लोकप्रिय है और इसलिए उसे खूब विज्ञापन भी मिलते हैं. नीता रोशिता बतातीं हैं कि वह खासकर वर्षावन के नष्ट होने की वजह से बहुत ही चिंतित हैं. इस वक्त दुनिया के 10 फीसदी वर्षावन इंडोनेशिया में हैं. लेकिन हर साल 28 लाख हेक्टेयर वन हमेशा के लिए नष्ट हो रहे हैं. इस रफ्तार को नहीं रोका गया तो 2012 तक सुमात्रा, बोर्नियो और सुलावेसी द्वीप पर वर्षावन खत्म हो जाएंगे. सिर्फ पापुआ द्वीप पर वर्षावन बचा रहेगा. कूमी नायडू ग्रीनपीस गैरसरकारी संगठन के लिए काम करते हैं. वह बताते हैं, "वर्षावन दुनिया की जलवायु के लिए बहुत ही जरूरी हैं क्योंकि वे कॉर्बन डाइऑक्साइड को कम करते हैं. अगर हम इन वनों को नहीं बचाएंगे तो प्राकृतिक आपदा का खतरा बढ़ेगा.
ग्रीन रेडियो अपने श्रोताओं से कहता है कि वह वर्षावन में एक पेड़ को गोद ले लें. इसी तरह पुराने पेड़ों को नष्ट होने से बचाया ही नहीं जाता है बल्कि नए पेड़ भी लगाए जाते हैं. ग्रीन रेडियो का कहना है कि उसके प्रयासों से माउंट गेडे नेशनल पार्क में 12 000 नए पेड़ लगाए गए हैं. कई किसानों का मानना है कि पेड़ों की वजह से जमीन भी ज्यादा पैदावर बन गई है. मुसलिह किसान हैं और ग्रीन रेडियों ने उन्हें और उनके परिवार को एक प्रॉजेक्ट के तहत पेड़ों को जलाने या काटने के विकल्प सुझाए हैं. औज मुसलिह कहते हैं, "यदि हमारे पहाड़ों पर कोई पेड़ नहीं होगा तो बाढ़ का खतरा बढ़ेगा, हमे इससे बचना है."
अब मुसलिह कई दूसरे किसानों के साथ पेड़ों की रक्षा में लगे हैं. उन्हें इस काम के लिए कुछ पैसा भी मिलता है. पर यह तो बाद की बात है. सबसे पहली चीज तो यह है कि उन्होंने इस काम की अहमियत को समझा.
अब मुसलिह कई दूसरे किसानों के साथ पेड़ों की रक्षा में लगे हैं. उन्हें इस काम के लिए कुछ पैसा भी मिलता है. पर यह तो बाद की बात है. सबसे पहली चीज तो यह है कि उन्होंने इस काम की अहमियत को समझा.
Tune Your Radios to a Greener Jakarta
For those stuck twirling the dial during smoggy commutes, Green Radio is a breath of fresh air for those who like their news mixed with a daily dose of environmental responsibility.
Broadcasting on 89.2-FM, Green Radio is the only news station in Jakarta whose main focus is educating listeners about the big and small changes they can make to benefit the environment.
A Green Radio initiative has planted 7,000 trees in Gunung Gede Pangrango park. (Photo courtesy of Green Radio) |
The station’s tag line is “The eco-lifestyle of Jakarta,” and Santosa said more than 200,000 people tune in daily across Greater Jakarta to listen to news, environmental reports and discussions.
And the small station’s influence extends beyond the reach of its radio transmitters. Besides broadcasting a message urging environmental consciousness, Green Radio has also spearheaded programs aimed at getting their audience actively involved. “Green Radio has on-air activities and also off-air activities because we want to encourage the public, through our listeners, to get involved to save the planet and help to avoid floods in Jakarta such as the 2007 flood,” Santosa said.
And it isn’t all just talk. From day one, Green Radio has used solar panels to power its 18-hour broadcast day.
“I decided to use solar panels because they are very environmentally friendly and use an unlimited natural resource: the sun,” Santosa said.
So far, Green Radio has organized three initiatives: the Friends of the Forest tree adoption campaign at Gunung Gede Pangrango National Park, a clean-up of the area around Monas in June and a biopore creation workshop. Biopores are small holes drilled in the ground to decrease flooding.
Green Radio collaborates with private sector and government organizations as well as members of its audience, Santosa said, adding that the station has had more than 2000 individual participants take part in its greening programs.
Through its Friends of the Forest adoption program, individuals and organizations donate Rp 108,000 ($12) to have a tree planted in a deforested area in Gunung Gede Pangrango National Park in West Java. Green Radio has collected enough money to plant 7,031 trees in a 10-hectare area over the last 18 months, decreasing soil erosion at the farms that line the park’s borders.
“We’ve already got 15 big organizations and 300 individual adopters,” Santosa said. The program was created in partnership with the park and Conservation International Indonesia.
He added that the program was also helping reclaim parts of the forest from local farmers who use the park to plant crops, and trains those farmers for new careers in eco-tourism. At a cost of Rp 290,000 per person for two days and one night, the tour provides lodgings in a campground or tree house, five meals, guides, porters and the planting of a tree.
“The income goes to local farmers who help us organize the eco-tours. They prepare the food and act as forest guides and porters.” Santosa said, adding that some farmers were also given goats, rabbits and honeybees to breed.
In addition to Friends of the Forest, Green Radio has also developed a biopore program, active since July 2009.
“The biopore program is a regular training program that teaches people how to make small holes [in the ground] for water absorption. They can absorb more water in the rainy season and also can be used to produce compost.” Santosa said.
Each biopore is designed with a 10-centimeter opening and with a depth of one meter.
Through partnership with the Body Shop retail chain and Mall Ciputra, Green Radio’s program has been responsible for the creation of 1,500 biopores across Jakarta.
“We are working together with these caring communities to help reach the government’s goal of creating one million biopores,” Santosa said. “Hopefully, these biopores will help us to avoid another big flood like the Jakarta flood in 2007.”
पर्यावरण को बचाने कि एक सार्थक मुहीम, धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंअब तक तो पर्यावरण और रेडियो दोनों शब्द एक साथ सुनने पर आपका ही नाम ध्यान में आता था. बढि़या जानकारी.
जवाब देंहटाएं... sundar post !!!
जवाब देंहटाएंसुंदर ,सार्थक ,प्रेरणादायक और महत्वपूर्ण आलेख. ग्रीन रेडियो की ज़रूरत हमारे देश को भी है. इस बारे में विचार किया जाना चाहिए .
जवाब देंहटाएंAchhi pahal ... jankari ke liye dhanywad
जवाब देंहटाएं@ अरविन्द जांगिड जी ,
जवाब देंहटाएं@ 'उदय' जी ,
@ डॉ॰ मोनिका शर्मा जी ,
आप सबका आभार .
@ राहुल सिंह जी ,
जवाब देंहटाएंआपने रेडियो और पर्यावरण को मेरे नाम के साथ जोड़ा आपका आभार . सहकारिता एवं पंचायत को शायद आप भूल गए .
@ स्वराज्य करुण जी ,
जवाब देंहटाएंजी हाँ ,ग्रीन रेडियो की ज़रूरत हमारे देश को भी है. इस बारे में विचार किया जाना चाहिए . आपका सुझाव स्वागत योग्य है ,धन्यवाद .
..........प्रेरणादायक और महत्वपूर्ण आलेख.
जवाब देंहटाएंbahut achhi jankari aap se mili. wakai ye green redio hamare c.g ke liye bahut badiya hoga.aaisa koi plan banta hai to. mujhe aaisa lagta hai ki ye jankari news ke madhaym se pure c.g mai jaye. thanks
जवाब देंहटाएंसार्थक प्रयास, सब सहयोग करें।
जवाब देंहटाएं@ संजय भास्कर जी ,
जवाब देंहटाएं@ सुमित दास जी ,
@ प्रवीण पाण्डेय जी ,
आप सभी का सुझाव भी स्वागत योग्य है , धन्यवाद !