हिंदी ब्लोगरों का सम्मलेन 21नवम्बर को रोहतक में आयोजित किया गया है .इस सम्मलेन में दुनिया भर के नामी-गिरामी ब्लोगरों के इकठ्ठा होने का संकेत है .छत्तीसगढ़ के भी ब्लोगर रवाना हो चुकें है . शायद आप भी इस सिलसिले में रोहतक में होंगें .श्री राज भाटिया भी पहुँच चुंकें है .उन्होंने आज अपने पोस्ट में अपना मोबाईल नंबर दिया है ( 09560922699 ).रात को ९.41 बजे उनसे चर्चा हुई .बड़े प्रसन्न चित्त थे .
लगता है अधिकांश ब्लोगर अपना लैप-टाप साथ ले गए है सो रास्ते का वृतांत भी लिखते लिखते जा रहे है .कुछ ने रेल-यात्रा तो कुछ ने बस-यात्रा के संस्मरण के पोस्ट लगायें है .

अन्तर सोहिल, रोहतक ने लिखा है
"हर बात का वक्त मुकर्रर है, हर काम की शात होती है
वक्त गया तो बात गयी, बस वक्त की कीमत होती है"
कहने का तात्पर्य यह है कि रोहतक सम्मलेन की चर्चा नेट-जगत में ऐसे हो रही है जैसे पिछले वर्ष कोपेन-हेगेन की हो रही थी . सम्मलेन में मै तो नहीं पहुँच पा रहा हूँ ,दूर से परिणाम की प्रतीक्षा है .इस सम्मलेन का हश्र भी कोपेन-हेगेन सम्मलेन की तरह ना हो . सम्मलेन के आयोजकों एवं सभी प्रतिभागियों को मेरी शुभकामनाएं .
वक्त गया तो बात गयी, बस वक्त की कीमत होती है"
कहने का तात्पर्य यह है कि रोहतक सम्मलेन की चर्चा नेट-जगत में ऐसे हो रही है जैसे पिछले वर्ष कोपेन-हेगेन की हो रही थी . सम्मलेन में मै तो नहीं पहुँच पा रहा हूँ ,दूर से परिणाम की प्रतीक्षा है .इस सम्मलेन का हश्र भी कोपेन-हेगेन सम्मलेन की तरह ना हो . सम्मलेन के आयोजकों एवं सभी प्रतिभागियों को मेरी शुभकामनाएं .
कोपेनहेगेन से कम न होगा रोहतक शिखर सम्मेलन।
जवाब देंहटाएं... badhaai va shubhakaamanaayen !!!
जवाब देंहटाएंबहुत शुभकामनायें ..... आपने हमें अपडेट दी आभार
जवाब देंहटाएंआदरणीय नमस्कार
जवाब देंहटाएंआप भी 21 नवम्बर को रोहतक में हमारे साथ होंगे तो सबको बहुत अच्छा लगेगा।
प्रणाम