हजारों अमेरिकियों के लिए योग शारीरिक रूप से फिट रहने का जरिया है, लेकिन यहाँ के एक पादरी ने यह कह कर नई बहस छेड़ दी है कि योग ईसाई धर्म के खिलाफ है. सदियों पुरानी इस पारंपरिक भारतीय पद्धति को अपनाने वाले लोगों का हालाँकि मानना है कि पादरी का दावा बेमतलब है.
मार्स हिल चर्च के मार्क ड्रिस्कोल ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि योग अभ्यास की जड़ें भूत-प्रेतों की दुनिया तक फैली हैं, जिसे ‘पूर्णत: मूर्तिपूजा’ करार दिया जा सकता है.
पादरी का समर्थन करते हुए साउथन बैपटिस्ट थिओलोजिकल सेमिनरी के अध्यक्ष आर.अलबर्ट मोहलर जूनियर ने हाल में अपने लेखन में कहा कि योग इसाई धर्म के विपरीत है.
योग करने को लेकर भले ही नई बहस छिड़ी हो, लेकिन लोगों का मानना है कि इस मामले में धार्मिक पुट जोड़ने की जरूरत नहीं है।
मार्स हिल चर्च के मार्क ड्रिस्कोल ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि योग अभ्यास की जड़ें भूत-प्रेतों की दुनिया तक फैली हैं, जिसे ‘पूर्णत: मूर्तिपूजा’ करार दिया जा सकता है.
पादरी का समर्थन करते हुए साउथन बैपटिस्ट थिओलोजिकल सेमिनरी के अध्यक्ष आर.अलबर्ट मोहलर जूनियर ने हाल में अपने लेखन में कहा कि योग इसाई धर्म के विपरीत है.
योग करने को लेकर भले ही नई बहस छिड़ी हो, लेकिन लोगों का मानना है कि इस मामले में धार्मिक पुट जोड़ने की जरूरत नहीं है।
ड्रिस्कोल के हवाले से अखबार ने कहा कि क्या इसाई धर्म के अनुयायियों को योग से इसलिए दूर रहना चाहिए क्योंकि इसकी जड़ें भूत-प्रेत तक जाती हैं ? बिलकुल, योग भूत-प्रेतों से जुड़ा है. अगर आप योग कक्षाओं में जाना शुरू कर रहे हैं तो इसका तात्पर्य है कि आप भूत प्रेत से जुड़ी कक्षाओं में जा रहे हैं. कुछ दिन पूर्व ग्राम चौपाल में हमने लिखा था कि दुनिया अब भोग से योग की ओर बढ रही है लेकिन इसके ठीक विपरीत पादरी का फरमान जारी हो गया, आगे आगे देखतें है कि पादरी के फरमान का योग के दीवानों पर कितना असर होता है . 00380
अशोक जी
जवाब देंहटाएंआपने अपनी पोस्ट "योग भूत-प्रेतों से जुड़ा है ? " के माध्यम एक बहस के लिए मुद्दा उठाया है की लोग केवल और केवल निजी प्रसिद्धि के लिए ही ऐसी घटिया बातें समाज में फैलाते हैं और मीडिया भी विवेकपूर्ण समाधान के स्थान पर तूल देता है ऐसे लोगों का समाज को बहिष्कार करना चाहिए.
- विजय तिवारी " किसलय " हिन्दी साहित्य संगम जबलपुर
श्री विजय तिवारी " किसलय "जी
जवाब देंहटाएंयहाँ पर यह भी विचार करना होगा कि विदेशों में भारत और भारतीयता के प्रति कितनी नफ़रत है ,इसके ठीक विपरीत भारतीयों में विदेश और विदेशी के प्रति कितना आकर्षण है .
त्वरित टिप्पणी के लिए आपका आभार .
कबिरा इस संसार में, भाँति भाँति के लोग।
जवाब देंहटाएंऐसे विचारों को, उनके विचारकों तक ही सीमित रहने देना चाहिए.
जवाब देंहटाएंवह पादरी मूर्ख है पहले अपने देश के वासियों से पूछ लें की क्या वे योग कर रहे हैं .... सारी दुनिया आज प्राणायाम कर रही है .... अच्छी जानकारी दी है ...आभार
जवाब देंहटाएंप्रवीण पाण्डेय की टिप्पणी दोहरा दूँ क्या?
जवाब देंहटाएंपादरी की कूपमंडूकता पर तरस आता है
जवाब देंहटाएंऐसे पादरियों की वजह से ही धर्म की कब्र खुद रही है
जवाब देंहटाएंपादरि्यों ने उत्पात मचा रखा है।
जवाब देंहटाएंइन्हे तो भूत प्रेत ही दिखाई देते हैं।
जगह जगह चंगाई सभा करके लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
यहां भी इनका कुचक्र द्रुत गति से जारी है।
छद्म धर्म निरपेक्षता की बलि हमारी सहस्त्राब्दि पुरानी वि्द्याएं चढ रही हैं।
इससे पता चलता है कि तथाकथित अग्रसर पाश्चात्य समाज में व्याप्त ईसाई धर्म के मानने वाले कुछ लोगों के दिमाग में भी कितना पिछड़ापन है ...
जवाब देंहटाएंपादरी बाबा नये नये पादरी बने होंगे,वेसे भी जिस की जितनी अकल होगी वो उतनी ही बात करता हे,इस पादरी साहब ने धर्म ओर नाम तो बदल लिया लेकिन सोच नही बदल पाये, तरस आता हे इन पर आज जब पुरी दुनिया योग को मानती हे तो यह अपना राग अलाप रहे हे....
जवाब देंहटाएं...देर-सबेर भूल सुधार की संभावना है !!!
जवाब देंहटाएं