नव-रात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है .आप भी कहीं ना कहीं देवी माँ की उपासना में व्यस्त होंगें . वैसे तो हमारा देश पर्वो का देश है ,रोज कोई ना कोई त्यौहार होता ही है,भले ही वह देश के अलग अलग हिस्से में ही क्यों ना हो . सभी त्यौहार साल में एक बार आते है लेकिन नव-रात्रि का पर्व दो बार आता है ,वो भी नौ-नौ दिनों के लिए . यानी साल में अट्ठारह दिन देवी के नाम . इन अट्ठारह दिनों का मूलांक निकालें तो नौ ही होता है ....... 1 + 8 = 9
9 का अंक बड़ा विचित्र है इसे चाहे जितनी बार गुना करो उसका मूलांक 9 ही आयेगा .
9 का अंक बड़ा विचित्र है इसे चाहे जितनी बार गुना करो उसका मूलांक 9 ही आयेगा .
जैसे ---
9 × 1 = 9 = 9
9 × 2 = 18 = 1 + 8 = 9
9 × 13 = 117 = 1 + 1 + 7 = 9
9 × 112 = 1008 = 1 + 0 + 0 + 8 = 9
9 × 4226 = 38034 = 3 + 8 +0 + 3 + 4 = 9
00426
वाह बहुत बढिया गणित का जोड़ है।
जवाब देंहटाएंआभार