ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

10 अप्रैल, 2012

विशालकाय इन्टेकवेल

 (एक समाचार )


निर्माणाधीन इन्टेकवेल का अवलोकन
नया रायपुर क्षेत्र में पानी आपूर्ति के लिए रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम टीला-सेम्हरा के पास इन्टेकवेल निर्माण का काम अंतिम चरण में है। इन्टेकवेल के माध्यम से पानी नया रायपुर परियोजना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा के नजदीक बने जल शोधन संयंत्र तक लाया जाएगा। वहां से नया रायपुर में पानी की अपूर्ति की जाएगी। इसके लिए ग्राम टीला के पास महानदी पर एनीकट का निर्माण किया जा चुका है। लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस तथा छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने निर्माणाधीन इन्टेकवेल का अवलोकन किया।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि टीला-सेम्हरा के पास 24 मीटर ऊंचा इन्टेकवेल का निर्माण किया जा रहा है। इसका व्यास 16 मीटर है। महानदी पर बने एनीकट से इन्टेकवेल के माध्यम से पानी लिफ्ट किया जाएगा। इंटेकवेल में छह पम्प लगाए जा रहे हैं। इंटेकवेल का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है। इंटेकवेल से पानी पाइप लाइन द्वारा नया रायपुर के ग्राम पचेड़ा के पास स्थापित जल शोधन संयंत्र तक लाया जाएगा। जल शुध्दिक़रण के बाद पानी नया रायपुर क्षेत्र में भेजा जाएगा।  

29 मार्च, 2012

माँ की गोद



जो मस्ती आँखों में है, मदिरालय में नहीं ;

अमीरी दिल की कोई, महालय में नहीं ;

शीतलता पाने के लिए, कहाँ भटकता है मानव ;

जो माँ की गोद में है, वह हिमालय में नहीं.


25 मार्च, 2012

शहीद चौंक भी शहीद ना हो जाय



भारत माता के वीर सपूत भगत सिंह,राजगुरू और सुखदेव को 23 मार्च 1931 को लाहौर के  शादमान चौक पर फांसी दी गई थी. बटवारे के बाद लाहौर अब पाकिस्तान में है . शादमान चौक का नाम बदल कर अमर शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की मांग वर्षों से उठ रही है . पाकिस्तान कई सामाजिक संगठन इस चौंक का नाम बदल कर वीर शहीद भगत सिंह के नाम करने हेतु  लगातार मांग कर रहें है . भगत सिंह फाउंडेशन ऑफ़ पाकिस्तान प्रतिवर्ष 23 मार्च को शादमान चौक पर शहीदी दिवस मनाता है और वह लंबे समय से इस चौक को भगत सिंह का नाम देने की मांग कर रहा है. वर्षों तक टालमटोल करने के बाद पाकिस्तानी संसद में इस आशय का विधेयक लाया गया है. भारतवासियों को भी पाकिस्तानी संसद के फैसले के प्रति उत्सुकता है और यह भी डर है कि कहीं भगत सिंह,राजगुरू और सुखदेव की तरह यह विधेयक भी शहीद न हो जाये .

 "शहीदों की चिताओं पर, लगेंगे हर बरस मेले,
 वतन पर मरने वालों का, यही नामों-निशां होगा"


23 मार्च, 2012

नव-वर्ष की हार्दिक बधाई


आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी नए साल का पहला दिन है. हिन्दू धर्म में आज के दिन का काफी महत्त्व है ,ब्रम्ह पुराण के अनुसार ब्रम्हा ने आज ही के दिन सृष्टि रचना का कार्य प्रारंभ किया था.यह भी माना जाता है की  इसी दिन सतयुग की शुरुआत हुई थी.भगवान विष्णु ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही मत्स्य अवतार लिया था. इसी दिन से बासंतिक नवरात्रि  की शुरुआत होती है. भगवान राम का राज्याभिषेक भी आज के ही दिन हुआ था. इसी दिन से रात्रि की अपेक्षा दिन बड़ा होने लगता है. महाराजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की शुरुवात की थी .


आप सबको विक्रम संवत २०६९ प्रारंभ होने पर नव-वर्ष, बासंतिक नवरात्रि ,चेटीचंड, गुड़ी पड़वा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ !