आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी नए साल का पहला दिन है. हिन्दू धर्म में आज के दिन का काफी महत्त्व है ,ब्रम्ह पुराण के अनुसार ब्रम्हा ने आज ही के दिन
सृष्टि रचना का कार्य प्रारंभ किया था.यह भी माना जाता है की इसी दिन सतयुग की शुरुआत हुई थी.भगवान विष्णु ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही मत्स्य अवतार लिया था. इसी दिन से बासंतिक नवरात्रि की
शुरुआत होती है. भगवान राम का राज्याभिषेक भी आज के ही दिन हुआ था. इसी दिन से रात्रि की
अपेक्षा दिन बड़ा होने लगता है. महाराजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की शुरुवात की थी .
आप सबको विक्रम संवत २०६९ प्रारंभ होने पर नव-वर्ष, बासंतिक नवरात्रि ,चेटीचंड, गुड़ी पड़वा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ !
आपको भी हार्दिक शुभकामनायें...
जवाब देंहटाएंसांस्कृतिक उछाह का प्रतीक है यह दिन, आपको ढेरों शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंनवरात्रि पर्व एवं नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं ..
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएं