13 नवंबर, 2012
21 अक्तूबर, 2012
12 अक्तूबर, 2012
शोक सूचना
पूज्यनीय माताजी स्व.श्रीमती सावित्री देवी बजाज
को श्रद्धांजलि अर्पित करने दिनांक 15.10.2012 को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक कृषि उपज
मंडी प्रांगन अभनपुर में आयोजित है , यदि किसी कारण वश आप तक सूचना नहीं पहुँच सकी हो तो कृपया इसे ही सूचना मानें.
इंसान तो क्या देवता भी
आँचल में पले तेरे
है स्वर्ग इसी दुनिया में
कदमों के तले तेरे
ममता ही लुटाऐ जिसके नयन
आँचल में पले तेरे
है स्वर्ग इसी दुनिया में
कदमों के तले तेरे
ममता ही लुटाऐ जिसके नयन
ऐसी कोई मूरत क्या होगी ?
ऐ माँ ! ऐ माँ तेरी सूरत से अलग
भगवान की सूरत क्या होगी ? क्या होगी ?
उसको नहीं देखा हमने कभी
ऐ माँ ! ऐ माँ तेरी सूरत से अलग
भगवान की सूरत क्या होगी ? क्या होगी ?
उसको नहीं देखा हमने कभी
08 अक्तूबर, 2012
मेरी दुनियाँ है माँ तेरे आँचल में . . .
पूज्यनीय माताजी स्व . श्रीमती सावित्री देवी बजाज |
वृद्धाश्रम की तस्वीर |
इस घटना के ठीक एक माह पूर्व मेरे जन्मदिन पर वह मुझे वृद्धाश्रम ले गई थी जहाँ उन्होंने वृद्ध-जनों को कपड़े बांटें तथा उनका मुंह मीठा कराया था. वह दीन-हीन व जरुरत मंद लोगों की सदा सुध लेती थी तथा यथा संभव उनकी मदद करती थी. उनका जीवन कठिन तप साधना और त्याग का जीवंत उदाहरण है. पूरा जीवन गाँव में व्यतीत करने के कारण गाँव व ग्रामीण संस्कृति से विशेष लगाव था. जीवन भर उनका ममत्व और वात्सल्य हमें मिला. उनके आशीर्वाद और प्रेरणादायी वचनों ने सफल जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया है . आज तक हम जिन ऊंचाईयों तक पहुँच पाए है उसमें उनका भरपूर योगदान है . उनके इस योगदान रूपी ऋण से उऋण होना शायद इस जनम में मुमकिन नहीं.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)