हमने चिलचिलाती धूप एवं नवतपा के चलते पिछले 27 मई से 30 मई तक प्रदेश के कई हिस्से का दौरा किया तथा अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया . प्रवास के प्रथम दिन यानी 27 मई को दुर्ग जिले के गुंडरदेही में लगभग एक करोड़ की लागत से प्रस्तावित 3600 में.ट. के गोदाम का शिलान्यास किया ,कार्यक्रम में कांकेर के सांसद श्री सोहन पोटाई एवं विधायक श्री वीरेंद्र साहू भी मौजूद थे .
दूसरे दिन यानी 28 मई को रायपुर से सारागांव , पलारी , कसडोल , गिधौरी ( शिवरीनारायण ) होते हुए बिलासपुर संभाग के जांजगीर , चांपा , सक्ती , बाराद्वार , खरसिया में राज्य भंडार निगम के सेंटरों का अवलोकन करते हुए रात्रि में रायगढ़ पहुंचें .
29 मई को घरघोड़ा , लोहरसिंग सेंटरों का अवलोकन कर रायगढ़ में भाजयुमों द्वारा आयोजित घोटालों की बारात में शामिल हुए तत्पश्चात रायगढ़ से निकल कर रात में सारंगढ़ जाकर विश्राम किये .
दिनांक 30 मई को सुबह सारंगढ़ गोदाम का निरीक्षण कर महासमुंद जिले के सरायपाली , बसना एवं पिथौरा केन्द्रों का अवलोकन कर रायपुर जिले के आरंग कार्यालय में रुके तथा रात 11 बजे रायपुर वापस लौट आये .
सारंगढ़ के पदाधिकारियों के साथ |