ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

02 सितंबर, 2010

गूगल और स्काइप पर शिकंजा

ब्लैकबेरी के बाद अब  गूगल और स्काइप  घेरे में

                     भारत सरकार गूगल और स्काइप को नोटिस भेजने वाली है कि वे अपना डाटा सरकार को दें. सरकार रक्षा चिंताओं के कारण ब्लैकबेरी  फोन से भी डाटा मांग चुकी है.  इसके बाद गूगल और स्काइप से जानकारी मांगी जा रही है.





                                           भारतीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार गूगल और स्काइप से अपने सर्वर भारत में लगाने को कहेगी और साथ ही इन्टरनेट  डाटा देने की भी मांग की जाएगी. रक्षा चिंता के मद्देनज़र कई और देशों के साथ ही भारत ने भी कहा है कि वह ईमेल और इंटरनेट   डाटा  चाहता  है. ब्लैकबेरी  बनाने वाले   कंपनी   रिसर्च  इन मोशन (आरआईएम) पहले ही भारत सरकार को डाटा देने पर राजी हो चुकी है.


                                         भारत के गृह सचिव जीके पिल्लई ने पत्रकारों को बताया कि ब्लैकबेरी की ही तरह गूगल   और  स्काइप  को  भी  डाटा  देने  के  लिए कहा  जाएगा.इसके  लिए दोनो कंपनियों  को  नोटिस  भेजा जाएगा. लेकिन ये नोटिस कब भेजा जाएगा इस बारे में पिल्लई ने कोई जानकारी नहीं दी.

                                 ब्लैकबेरी की ईमेल और एसएमएस डाटा सिक्योरिटी की वजह से उसे दुनिया भर में पसंद किया जाता है. अगर वह डाटा देता है तो उसकी साख ख़तरे में है और नहीं देता तो बाज़ार खतरे में.

                                      एपल और नोकिया भारत में स्मार्ट फोन की टक्कर में हैं अगर ब्लैकबेरी की सेवाओं पर प्रतिबंध लग जाता है तो इन दोनों कंपनियों को फायदा हो सकता है.  नोकिया ने  सोमवार को ही घोषणा की है कि वह भारत में सर्वर लगा रहा है. dw news          00244

01 सितंबर, 2010

श्रीकृष्णजन्माष्टमी की हार्दिक बधाई

           
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई


                             श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई के साथ गूगल से प्राप्त कुछ तस्वीरों का आनंद ले .वेबदुनिया ने तो इस बार बेहतर ग्रीटिंग कार्ड भी छापे है .  


जय श्रीकृष्ण
                 
                                  
                                                                    
श्रीकृष्ण की शोभा मयूर पंख

नाचे मन मोरा
                         
बांसुरी
जय कन्हैयालाल की
गोपाल की गाय


             00244

      

31 अगस्त, 2010

सड़ता अनाज मंहगा पड़ा पवार को



सड़ता अनाज मंहगा पड़ा पवार को

                                                      भारत सरकार के गोदामों में सड़ते हुए अनाज को ग़रीबों में बांटने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सुझाव का नाम देना केंद्रीय कृषि मंत्री  शरद पवार को मंहगा पड़ा है .जहां सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर उन्हें आड़े हाथों लिया वहीं लोकसभा में उन्हें सफ़ाई भी देनी पड़ी.मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इसे सरकार की असफलता बताया और कहा कि कृषि मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए.

                                                   याद रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल की एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान 12 अगस्त को कहा था कि सरकार गोदामों में अनाज को सड़ने देने के बजाए इसे भूखे और ग़रीब लोगों में मुफ़्त बाँट दे.

                                                   इस मामले में मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा था कि ये सुप्रीम कोर्ट का सुझाव है जिसे लागू नहीं किया जा सकता है. मंगलवार को कोर्ट ने मीडिया रिपोर्टों पर संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने 12  अगस्त को फ़ैसला दिया था और ये सुझाव नहीं है.जस्टिस दलवीर भारती और दीपक वर्मा की खंडपीठ ने कहा कि कृषि मंत्री  का ये दावा ग़लत है कि हमने सुझाव दिया था. वो आदेश था जिसे लागू किया जाना चाहिए.                                                  
                                                कोर्ट के इस बयान के बाद ये मुद्दा लोकसभा में भी उठा. जनता दल यू के नेता शरद यादव ने कहा, ‘‘ अनाज मुफ़्त में बांटना कोई नई बात नहीं है. एनडीए सरकार ने ये किया है लेकिन कृषि मंत्री तो अनाज सड़ा रहे हैं गोदामों में. अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है.’’ नेता इस मुद्दे पर अत्यंत नाराज़ थे क्योंकि पहले भी अनाज गोदामों में सड़ने के मुद्दे पर शरद पवार के बयान काफ़ी लापरवाही भरे रहे हैं.
                                               मुलायम सिंह यादव ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई कि कोर्ट को क्यों ये स्पष्ट करने की ज़रुरत पड़ी कि ये आदेश था सुझाव नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘ सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ किया है. अब तो
 सरकार संज्ञान ले. गोदामों में अनाज सड़ रहा है. किसानों को धान सस्ता बेचना पड़ रहा है. सूखा है बाढ़ है. देश के अलग-अलग स्थानों में.’’

पवार पर हमला



                                                    अन्य दलों के नेताओं ने भी इस मामले पर कृषि मंत्री को आड़े हाथों लिया.हंगामा बढ़ता ही गया और और कुछ देर के बाद कृषि मंत्री को बयान देने के लिए आना पडा. अपने बयान में वो बचाव की मुद्रा में दिखे.
                                                     शरद पवार ने कहा, ‘‘ मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट हो या हाई कोर्ट हम फै़सलों की इज़्ज़त करते हैं. उन्हें लागू करेंगे. सांसदों ने सुझाव दिए वो भी मानेंगे. अभी कोर्ट का पूरा फ़ैसला मुझे मिला नहीं है. लेकिन जल्दी ही आ जाएगा.’’

                                                       लोकसभा में मामला ख़त्म हो गया लेकिन मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने इस पर कड़ा रुख़ अख़्तियार किया. पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने प्रेस वार्ता बुलाई और सरकार की कड़ी आलोचना की.गडकरी ने कहा, ‘‘ये कृषि मंत्री की असफलता नहीं है. ये पूरे यूपीए सरकार की असफलता है. कृषि मंत्री को तो तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहिए. देश में बड़ी-बड़ी बातें हो रही है लेकिन अनाज के लिए ठीक गोदाम तक नहीं हैं.’’ 

इस समाचार को यहाँ पढ़े                    00235

30 अगस्त, 2010

बच्चों ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प





एक हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प




पर्यावरण  को  बचाने के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में जनजागरण का एक विशेष प्रशिक्षण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत राजधानी रायपुर के नजदीक ग्राम डुमरतराई और टेमरी के एक हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने आज पर्यावरण की रक्षा के लिए


 पेड़-पौधों की सेवा करने का संकल्प लिया। डुमरतराई के हाई स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान के संयोजक तथा राज्य सहकारी बैंक के संचालक श्री अशोक बजाज ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण ही प्रत्येक प्राणी का प्राण है। इसलिए उसकी रक्षा करना हम सबका पहला कर्तव्य और धर्म है। उन्होंने कहा कि हम सब अपनी-अपनी आदतों में सुधार लाकर जलवायु परिवर्तन की गति को रोक सकते हैं और पर्यावरण को बचाने के लिए बेहतर योगदान दे सकते हैं। श्री बजाज ने कहा कि स्कूली बच्चों को पानी,  बिजली और वृक्षों की सुरक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

 इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डॉ. के.डी. गुप्ता और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री रोहित शुक्ला तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्राचार्य श्री आर.एन. द्विवेदी सहित सर्वश्री अर्जुन कुमार, सुरेन्द्र तिवारी, लीलाराम साहू, राजू यादव, सावंत साहू, मोहन धीवर, गोविन्द साहू, पुष्पा साहू, प्रवीण जैन, रमेश ठाकुर तथा अन्य अनेक प्रबुध्द नागरिक उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम समाज सेवी संस्था इंस्टीटयूट ऑफ एप्लायड सिस्टम एण्ड रूरल    डेवलपमेन्ट   (आई.ए.एस.आर.डी.)  नईदिल्ली  के    सहयोग से आयोजित किया गया ।


00236