ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

25 अक्टूबर, 2015

राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन व नेफ्सकाॅब की बोर्ड बैठक रायपुर छत्तीसगढ़ में संपन्न



रायपुर में शीर्ष सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय फेडरेशन ( नेफस्काब ) की
बोर्ड मीटिंग के प्रथम सत्र का विधिवत शुभारंभ करते हुए अतिथिगण. 
राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन एवं नेफ्सकाॅब के संचालक मंडल की बैठक 26 सितंबर 2015 को हाॅटल बेबीलाॅन इंटरनेशनल रायपुर में आयोजित हुई। छत्तीसगढ़ में यह प्रथम अवसर है जब राष्ट्रीय स्तर की सहकारी बैंक फेडरेशन की बैठक आहुत हुई है । नेफ्सकाब का चुनाव जून 2015 में मुंबई में संपन्न हुआ था. उसी समय यह तय हो गया था कि नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक रायपुर में आयोजित की जायेगी. फलस्वरूप 26 सितंबर को रायपुर में सहकारी सम्मलेन एवं बोर्ड मीटिंग का आयोजन हुआ.   सम्मेलन के प्रथम सत्र में प्रदेश के कृषि मंत्री माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल की विशिष्ट उपस्थिति रही। राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए नेफ्सकाॅब के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप संघानी ने कहा कि सहकारिता एक विचार मंच है, जिनका नेटवर्क एवं कार्यशैली ग्रामीण जनजीवन से जुड़ा हुआ है । किसान प्राथमिक सहकारी समितियों से कृषिगत ऋण लेते हैं एवं कृषि से जुड़े एलाईड एक्टीविटीस जैसे दुग्ध व्यवसाय, गन्ना उत्पादन, मछली पालन एवं कुटीर उद्योगों का संचालन कर आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त कर रहे हैं । 

नेशनल फेडरेशन ऑफ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक्स (नेफस्काब) कीे बोर्ड मीटिंग 
प्रदेश के कृषि मंत्री माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि किसानों की खेती के लिए ऋण उपलब्ध कराने में सहकारी बैकों का बड़ा हिस्सा होता है । किसान सीधे समितियों से जुड़ा होता है, ऐसी स्थिति में किसानों को मूल स्थान पर ही आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयास की आवश्यकता है । सम्मेलन में देश की सहकारिता की दशा एवं दिशा के संबंध में सार्थक चर्चाएं की गई । ऐसे आयोजन से ना केवल छत्तीसगढ़ की सहकारिता समृद्ध होगी बल्कि पूरे देश की सहकारिता आर्थिक रूप से अधिक समृद्ध और सशक्त होगा। 

इस अवसर पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष एवं नेफ्सकाॅब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने कहा कि यह सम्मेलन एक राष्टीय तश्वीर है। जिसमें लैम्पस/पैक्स, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों, राज्य एवं देश के शीर्ष सहकारी संस्थाओं की भागीदारी है। छ.ग. देश का ऐसा राज्य है जहां के किसानों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाता है । 
अपेक्स बैंक रायपुर द्वारा प्रकाशित स्मारिका सहकार ज्योति
का विमोचन

खरीफ 2015 हेतु छत्तीसगढ़ के किसानों को प्राथमिक सहकारी समितियों द्वारा 2280 करोड़ का कृषि ऋण प्रदाय कर चुका है । सहकारिता के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीदी होती है । उन्होने आगे कहा कि सबका साथ - सबका विकास को सहकारिता का मूलमंत्र कहा है । अंत्योदय के सिद्धांत का पालन करते हुए गरीबी से निजात पाई जा सकती है । विभिन्न क्षेत्रों में सहकारिता कैसे स्थापित हो इसके लिए गहनचिंतन की आवश्यकता है । 

किसान क्रेडिट कार्ड के रिसर्च के आधार पर नेफ्स्काब द्वारा
प्रकाशित स्टडी रिपोर्ट का विमोचन
राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन में ब्रिजेन्द्र सिंग दिल्ली, श्री रमेश चंद्र चैबे बिहार, श्री उल्लास बी.फलदेसाई गोवा, श्री अवतार सिंह जीरा पंजाब, श्री भगत सिंह अंडमान निकोबार, श्रीमती टी. लालमुनपुई मिजोरम, श्रीमती लीला मदेरना राजस्थान, श्री राजेश सिंह यादव उत्तरप्रदेश, श्री के.पी.बेबी केरल, श्री के.एन.राजन्ना कर्नाटक, डाॅ. एन मुरलीधरन तेलंगाना, श्री के.नागा मालेश्वराराव आंध्रप्रदेश, श्री तुशारकांती पण्डा उड़ीसा, श्री बी.सुब्रहम्णयम् प्रबंध संचालक नेफ्सकाॅब मुम्बई, छ.ग. मार्कफेड के अध्यक्ष श्री राधाकृष्णन गुप्ता, दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री रसिक परमार, भोरमदेव शक्कर कारखाना के अध्यक्ष श्री रधुराज सिंह, श्री प्रीतपाल बेलचंदन अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग, श्री योगेश चन्द्राकर, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर व शीर्ष सहकारी नेतृत्व एवं श्री एच.के.नागदेव प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक उपस्थित रहे । 

राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन में अपेक्स बैंक रायपुर द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘‘सहकार ज्योति’’ एवं नेफ्सकाॅब द्वारा संपादित किसान क्रेडिट कार्ड पर केन्द्रित स्टडी रिर्पोट का विमोचन किया गया । 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में देश के विभिन्न राज्यों से आए राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक फेडरेशन (नेफ्सकॉब) के संचालक मण्डल के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की. प्रतिनिधि मण्डल में नेफ्सकॉब के अध्यक्ष श्री दिलीप संघानी, श्री ब्रिजेन्द्र सिंह दिल्ली, श्री रमेश चंद्र चैबे बिहार, श्री उल्लास बी.फलदेसाई गोवा, श्री अवतार सिंह जीरा पंजाब, श्री भगत सिंह अंडमान निकोबार, श्रीमती टी. लालमुनपुई मिजोरम, श्रीमती लीला मदेरना राजस्थान, श्री राजेश सिंह यादव उत्तरप्रदेश, श्री के.पी.बेबी केरल, श्री के.एन.राजन्ना कर्नाटक, डाॅ. एन मुरलीधरन तेलंगाना, श्री के.नागा मालेश्वरा राव आंध्रप्रदेश, श्री तुशारकांती पण्डा उड़ीसा एवं श्री बी.सुब्रहम्णयम् प्रबंध संचालक नेफ्सकाॅब मुम्बई शामिल थे.

                                        
राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक फेडरेशन (नेफ्सकॉब) के संचालक मण्डल के सदस्यों ने 27 सितंबर को केंद्री एवं मानिकचौरी प्राथमिक सोसाईटी का भ्रमण किया. इस अवसर पर उन्होंनें किसानों को विद्युत् पंप, स्प्रिन्गलर, स्प्रेयर तथा किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये. ग्रामीणों ने सभी सदस्यों का गर्मजोशी से तथा परंपरागत ढंग से स्वागत किया.
                                                                                
राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक फेडरेशन (नेफ्सकॉब) के संचालक मण्डल के सदस्यों ने 27 सितंबर को केंद्री एवं मानिकचौरी प्राथमिक सोसाईटी का भ्रमण किया. इस अवसर पर उन्होंनें किसानों को विद्युत् पंप, स्प्रिन्गलर, स्प्रेयर तथा किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये. ग्रामीणों ने सभी सदस्यों का गर्मजोशी से तथा परंपरागत ढंग से स्वागत किया.                                                         
   
नेफ्सकॉब के प्रतिनिधि मंडल का अभनपुर में 27 सितंबर को गर्मजोशी से स्वागत हुआ.
                          
रायपुर में दिनांक 26 सितंबर को संपन्न नेफ्सकाब की बोर्ड मीटिंग को संबोधित करते हुए 

   मिडिया में नेफ्सकाब 





NAFSCOB Board meets in Raipur

The apex federation of state cooperative banks NAFSCOB held its Board meeting in Chattisgarh last week. The Apex Bank Chairman Ashok Bajaj said it is the first time that the NAFSCOB’s Board is meeting in Raipur.
Besides the board members the state agriculture minister Mr Brij Mohan Agrawal also participated in the event. He said cooperative banks are playing a major role in giving loans to the farmers.
The co-operative conference that took place after the Board meeting saw meaningful debates on the goals and performance of the cooperative sector in society. Speaking on the occasion Ashok Bajaj said Chattisgarh is a state where co-op banks give loan to farmers without charging any interest.
On this occasion the Governing council members also visited the centers of Primary agricultural cooperative credit societies located in the State. The GC praised the interest free loan scheme and Public distribution system which are operated by these PACS societies here.
NAFSCOB leaders gave Kisan Credit Card to the members of PACS and also distributed Digital Pump sets, Foot Spare and other agricultural inputs to the famers which were provided by the agricultural department of the state.

Among others NAFSCOB Chairman Dilip Shangani, Vice President, Bijendra Singh, Apex Bank chairman Ashok Bajaj, Ramesh Chaubey, Ulas B Phaldesai, Avtar Singh Jeera, Bhagat Singh, Mrs T Lalmunpai, Mrs Leela Madrena, Rajesh Singh Yadav, K P Bebi, K N Rahanna, Dr N Murlidharan, K Naga Maleshwar Rao, Tusharkanti Panda and NAFSCOB MD B Subramaniyam were present. indian coperative

NAFSCOB Directors felicitated at Apex Bank

The Governing Council members of NAFSCOB Mrs T Lalmunpui, Shri Bhagat Singh and MD Shri B Subramaniyam along with Vice Chairman Ashok Bajaj visited headquarters of Apex Bank at Raipur. There were felicitated by the staffs as they also visited Pandari branch and ATM.
National federation of State Cooperative Banks (NAFSCOB) National Vice-President Ashok Bajaj said the pending proposal of opening branches of the apex bank is under the consideration of the Reserve bank of India.
He further said cooperatives should be included in the school syllabus.
Readers would recall that earlier Union Agriculture Minister Radha Mohan Singh had written a letter to Union HRD minister Smriti Irani for proposing a Cooperative related chapter in Syllabus of Schools and universities.
NAFSCOB Managing Director Bhima Subrahmanyam lauded the role and the activities of the Apex Bank in the state. He also proposed a vote of thanks. indian cooperative 
   

1 टिप्पणी: