समाचार
अभनपुर विकासखंड के ग्राम सुन्दरकेरा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए छ.ग.राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स) के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में बीमा करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कम प्रीमियम राशि में सरकार द्वारा दिया गया सुरक्षा कवच है, जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। श्री बजाज ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत प्रीमियम की राशि 12 रूपए निर्धारित है। शिविर में सभी जन प्रतिनिधियों को ग्रामीण महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधा और और जन प्रतिनिधियों ने उन्हें बीमा का उपहार दिया।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा ने भी ग्रामीण भाईयों का बीमा करवाने की घोषणा की। शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्री पीयूष कोसरे सहित अन्य जन प्रतिनिधि, कलेक्टर ठाकुर रामसिंह और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवनीश शरण और सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। सुंदरकेरा शिविर में ग्रामीणों से 258 आवेदन मिले, जिनमें से 113 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर लिया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए नवाजतन स्व-सहायता, जय महामाया क्लब, जय महामाया स्व-सहायता समूह, सरस्वती स्व-सहायता समूह, जय मॉ शारदा स्व-सहायता समूह को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। शिविर में श्री बजाज द्वारा हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के तहत सामाग्री का वितरण कर लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग द्वारा 09 हितग्राहियों को श्री चंद्रशेखर साहू, श्री नीलकंठ साहू, घनश्याम साहू, श्री लेघू यादव, श्री बहमनानंद साहू, श्री लावन साहू, श्री सुदामा साहू, श्री अश्वनी साहू और श्री लखन साहू को स्प्रेयर का वितरण किया गया। इसी प्रकार 12 हितग्राहियों को कृषि यंत्रों के लिए अनुदान राशि दी गई जिसमें श्री हिम्मत लाल, श्री रोहित साहू, श्री कोमल साहू, श्री शंकर लाल सेन, श्री सालिक राम, श्री ताराचंद, श्री रामकुमार निर्मलकर और श्री तुकाराम, श्री होरी लाल, श्री रेखू राम, श्री मालिक राम साहू और श्री पुनित राम साहू शामिल है। शिविर में कलेक्टर ठाकुर रामसिंह और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवनीश शरण द्वारा विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया गया।DPR RAIPUR
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें