|
सम्मान समारोह |
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंचल की दो महान हस्तियों के सम्मान का सुअवसर मिला. एक है प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्माता/निर्देशक श्री मनु नायक तथा दूसरे है आज के छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार सही अनुज शर्मा . फ़िल्मी दुनिया से जुड़े इन महान हस्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया था मोहनलाल देवांगन ने जो रेडियो के नियमित श्रोता है. सम्मान समारोह में ज्यादातर रेडियो श्रोता ही थे . ब्लॉगर ललित शर्मा भी आ गए थे . रेडियो श्रोताओं की जब भी जमघट होती है आकाशवाणी के वरिष्ठ एनाउंसर श्री श्याम वर्मा पहुँच ही जाते है .
श्री मनु नायक एक जाना पहचाना नाम है ,इन्होने दशकों पहले १९६५ में छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाने का साहस किया . फिल्म का नाम था- " कहि देबे सन्देश " उस समय यह फिल्म खूब चर्चित हुई थी . श्री नायक ने इस फिल्म के कुछ गाने मोहम्मद रफ़ी साहब से गवाए थे . कुछ गाने आज भी जेहन पर है जैसे--" झमकत नदिया बहिनी लागे, पर्वत मोर मितान ..."
इस फिल्म का एक और चर्चित गाना था --" तोर पैरी के झनर झनर ,तोर चुरी के खनर खनर .... "
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के दो स्तंभ- मनु जी और अनुज जी.
जवाब देंहटाएंहोली की हार्दिक शुभकामनाएं, सभी महानुभावों को
जवाब देंहटाएंमनु नायक एवं अनुज शर्मा जी को बधाई!
जवाब देंहटाएंफिल्म "कहि देबे संदेश" में रफी साहब के अलावा सुमन कल्याणपुर और मन्ना डे के गाये गीत भी थे।