देश और दुनिया की राजनीतिक क्षितिज पर ध्रुव तारे की तरह अटल एक सितारा
कोई है तो वह है हमारे अपने तथा देश के लाडले नेता माननीय अटलबिहारी
वाजपेयी . वे देश के सर्वाधिक लोकप्रिय एवं सर्वमान्य नेता है . एक ऐसे
उदार नेता जिनकी कथनी और करनी में कभी अंतर नहीं रहा . वे देश के एक
मात्र नेता है जो भाषण के जरिये लाखों लोंगों को घंटो तक बाँधें रखने की
क्षमता रखते है . ह्रदय से अत्यंत ही भावुक लेकिन तेजस्वी नेता माननीय
अटलबिहारी वाजपेयी का आज 88 वां जन्म दिन है . श्री वाजपेयी का जन्म 25
दिसम्बर, 1924 को ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में हुआ था. इनके पिता का नाम श्री
कृष्ण बिहारी वाजपेयी और माता का नाम श्रीमती कृष्णा देवी है.श्री वाजपेयी
के पास 40 वर्षों से अधिक का एक लम्बा संसदीय अनुभव है. वे 1957 से सांसद
रहे हैं. वे पांचवी, छठी और सातवीं लोकसभा तथा फिर दसवीं, ग्यारहवीं,
बारहवीं , तेरहवीं और चौदहवीं लोकसभा के लिए चुने गए और सन् 1962 तथा 1986
में राज्यसभा के सदस्य रहे.वे लखनऊ (उत्तरप्रदेश) से लगातार पांच बार
लोकसभा सांसद चुने गए. वे ऐसे अकेले सांसद हैं जो अलग-अलग समय पर चार
विभिन्न राज्यों-उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश तथा दिल्ली से
निर्वाचित हुए हैं.
माननीय अटलबिहारी वाजपेयी को 88 वें जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं है .
इस अवसर पर सुशासन दिवस की बधाई.
जवाब देंहटाएंछत्तीसगढ़ प्रदेश के शिल्पी माननीय श्री अटलबिहारी बाजपेयी जी के 88वे जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई, शुभकामनायें एवं उनके स्वस्थ्य तथा दीर्घायु जीवन की ईश्वर से प्रार्थना है. माननीय श्री अटलबिहारी बाजपेयी जी का 88 वा जन्म दिन ‘‘सुशासन दिवस’’ के रूप में मनाया जा रहा है। यह प्रशासनिक सुधार एवं स्वच्छ प्रशासन की दिशा में यह एक सार्थक कदम है। आइये इस शुभ अवसर पर हम सभी भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ ‘‘सुशासन’’ का संकल्प लें..........................!
जवाब देंहटाएंजन नेता माननीय अटल जी को जन्मदिन की सादर बधाई....
जवाब देंहटाएंमेरी क्रिसमस.
अटल जी दीर्घायु हों. - अनिमेष जैन
जवाब देंहटाएंनव वर्ष शुभ और मंगलमय हो |
जवाब देंहटाएंआशा