ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

23 अक्टूबर, 2011

दिवाली में राम वन गमन मार्ग एवं हाईटेक पटाखें


 
दीपावली के अवसर पर पटाखों के प्रदुषण की चिंता बहुत लोगों को रहती है . पिछली दिवाली में भी मैनें पर्यावरण रक्षा की अपील की थी , जिसका काफी असर हुआ था .  इस बार भी हम आपके लिए प्रदुषण मुक्त पटाखे ढूंढ़ कर लाये है . आप इन पटाखों का इस्तेमाल करें और घर के बच्चों को भी प्रेरित करें . इन पटाखों से बच्चों को दिवाली का पूरा आनंद तो मिलेगा ही साथ ही साथ पर्यावरण की भी रक्षा होगी . तो अब शुरू हो जाइये और अपने मनपसंद पटाखे पर क्लिक कीजिये . कैसा लगा यह बताना ना भूलें .

(3)   अनार




इस बार दिवाली ग्रीटिंग कार्ड में हमने भगवान श्री रामचंद्र जी के वन गमन मार्ग को रेखांकित करने वाला नक्शा प्रकाशित किया है . यह नक्शा छत्तीसगढ़ में राम वन मार्ग शोध दल ने काफी मेहनत के बाद  जारी किया है .




10 टिप्‍पणियां:

  1. आपके इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा दिनांक 24-11-2011 को सोमवासरीय चर्चा मंच पर भी होगी। सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  2. हमलोग दीपावली में पिछले कई वर्षों से पटाखों का इस्‍तेमाल नहीं करते .. सपरिवार आपको दीपावली की शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  3. राम वनगमन मार्ग बहुत सुंदर परिकल्पना है। आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  4. धूम-धड़ाकेदार रंगीन पटाखों के लिए शुभकामनाओं सहित धन्‍यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  5. दीपावली पर हार्दिक शुभ कामनाएं |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रदुषण पर आपकी कविता अभी पढ़ी ... बहुत अच्छी प्रस्तुति है .. नक्शा बहुत अच्छी जानकारी को सहेजे हुए है ..

    दीपावली की शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  7. आपने तो बड़ा अच्छा लिंक दिया है। खूब मज़ा आया यह खेल खेलकर!!
    दीपावली की शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं