ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

06 अगस्त 2011

क्लार्क लिटिल की दुस्साहस पूर्ण व अदभूत फोटोग्राफी

photographer Clark Little
फोटोग्राफी एक अदभूत कला है , यह एक शौंक भी है और व्यवसाय भी . कैमरा तो आजकल हर किसी के हाथ में है लेकिन इसके उपयोग का तरीका सबका  अलग अलग है . दुनिया के जाने माने कैलिफोर्निया के 43 वर्षीय फोटोग्राफर श्री कार्क लिटिल के फोटो खींचने का अंदाज ही कुछ और है , जनाब अपनी जान-जोखिम में डाल कर पानी के अन्दर घुसकर फोटोग्राफी करते है .उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए उन्हें अनेक एवार्ड मिल चुके है . नीचे चित्र देखिये उन्होंने पानी  की लहरों के बीच सूरज की चमकती हुई किरणों की कैसे अनोखी तस्वीर ली है . इस ब्लॉग में इसके प्रकाशन का मूल  उद्देश्य उस महान  कलाकार की कलाकृति से  आपको परिचित कराना ही है . शायद आप को भी इससे कोई प्रेरणा मिले .   हम तो उनकी कल्पना और फोटोग्राफी के दुस्साहस पूर्ण अंदाज के कायल है , इन तस्वीरों एवं यू-ट्यूब से प्राप्त वीडियो को देखकर शायद आप भी चौंक जायेंगे .

Clark Little Photography  : --

 
हवाई में जब हवाएं शांत होती हैं तो लहरें शीशे सरीखी हो जाती हैं जिसके चलते ख़ूबसूरत प्रतिबिंब उभरते हैं. तस्वीर का शीर्षक है - सनशाइन.




मोहॉक नाम की तस्वीर में समुद्र की दो लहरें आपस में टकरा रही हैं.

  









क्लार्क लिटिल की इस तस्वीर का शीर्षक है सन स्टार



देखिये वीडियो :---
     
                                
                     


 एवरेस्ट के चंद  फीट ऊपर से ली गई तस्वीरों को देखने के लिए कृपया इस लिंक पर जाएँ .

9 टिप्‍पणियां:

Darshan Lal Baweja ने कहा…

वाह जवाब नहीं ...

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

बढिया फ़ोटोग्राफ़ी है।

आभार

Rahul Singh ने कहा…

अस्‍वाभाविक सी लगती तस्‍वीरें.

36solutions ने कहा…

बहुत सुन्‍दर फोटोग्राफी, चमकृत करते पलो को बांधा है कार्क लिटिल नें.
उनके इस जुजून को मेरा सलाम.

बेनामी ने कहा…

लाज़वाब

विवेक रस्तोगी ने कहा…

बहुत ही बेहतरीन फ़ोटोग्राफ़ी देखी, मजा आ गया।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

अद्भुत चित्र, साहसपूर्ण कार्य।

PRAMOD KUMAR ने कहा…

क्लार्क लिटिल की साहसिक फोटोग्राफी.................!

शरद कोकास ने कहा…

इन तस्वीरों को हम तक पहुंचाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अशोक जी ।