ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

08 अगस्त, 2011

राज्य भंडार गृह निगम के प्रबंधकों की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न


प्रशिक्षण से कार्य की गुणवत्ता तथा व्यक्तित्व में निखार आता है --अशोक बजाज



7 अगस्त 2011
रायपुर/राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर नए गोदाम बनाकर भण्डारण  क्षमता बढ़ाने का  युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है ताकि  किसानों द्वारा उत्पादित संपूर्ण अनाज को पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके .श्री बजाज ने कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रास भवन में आयोजित  भण्डारण निगम के शाखा प्रबंधकों की  दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के अवसर पर उक्त उदगार  व्यक्त किये . श्री बजाज ने कहा कि खाद्यान्न सुरक्षा को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है ,हम प्रदेश में  भण्डारण का  वैज्ञानिक तरीका अपनाकर प्रदेश का खाद्यान्न सुरक्षित रखेंगें . उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण एक सतत प्रक्रिया है इससे कार्य की गुणवत्ता तथा व्यक्तित्व में निखार आता है . अतः सभी स्तर के अधिकारियों -कर्मचारियों को समयबद्ध कार्यक्रम बना कर प्रशिक्षित किया जायेगा . इस अवसर पर श्री बजाज ने सभी प्रशिक्षणार्थियों  को  प्रमाण पत्र वितरित किये .समापन कार्यक्रम में निगम के कार्मिक प्रबंधक एच . पी . व्यवहार,तकनीकी प्रबंधक श्रद्धा अग्रवाल , लेखा प्रबंधक रीतेश कुमार एवं सरगुजा के क्षेत्रीय प्रबंधक  आगा खां सहित विभिन्न जिलों से आये शाखा प्रबंधक उपस्थित थे . 
  


सांध्य दैनिक  " लोकमाया  " दिनांक  8 अगस्त 2011





3 टिप्‍पणियां:

  1. प्रशिक्षण के उपरांत कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।

    आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रशिक्षण से कर्मचारियों को भण्डारण की नई तकनीकों का ज्ञान होगा तथा उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा .............!

    जवाब देंहटाएं
  3. संग्रहण के नियमों में गोता लगा रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं