छत्तीसगढ़ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा आयोजित हम भारतीय सम्मेलन में देश के दो सुप्रसिद्द ब्लॉगरों को ब्लॉग गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसमें अभनपुर जैसे छोटे से कस्बे से अपनी ब्लॉग के माध्यम से देश-विदेश में लोकप्रिय श्री ललित शर्मा भी शामिल हैं । इस अवसर पर प्रख्यात लेखक एवं हिन्दी सेवी श्री कैलाशचन्द्र पन्त एवं अन्य अतिथियों ने ब्लॉग और इन्टरनेट के माध्यम से हिन्दी के वैश्विक प्रसार पर हो रहे कार्यों की सराहना की ।समिति द्वारा प्रख्यात हिन्दी सेवी श्री कैलाशचन्द्र पन्त का अमृत महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर ब्लॉगरों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था । समारोह में प्रदेश के औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री बद्रीधर दीवान, विधायक श्री रामसुन्दर दास, पुलिस महानिदेशक एवं कवि श्री विश्वरंजन, पूर्व शिक्षामंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा तथा वरिष्ठ साहित्यकारों ने कनाडा में कार्य कर रहे सुप्रसिद्द ब्लॉगर श्री समीर लाल समीर तथा छत्त्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध लोकप्रिय ब्लॉगर श्री ललित शर्मा को "ब्लॉग गौरव सम्मान" प्रदान किया
समीरजी और ललितजी को हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंउपयुक्त पात्रों के चयन से सम्मान सार्थक और सम्मानित होता है, संस्था और सम्मानित बधाई के पात्र हैं.
जवाब देंहटाएंlit ji or smir ji to iske supaatr hen bdhayai ho . akhtar khan akela kota rajsthan
जवाब देंहटाएंहिन्दी गौरव के अध्याय इन्हीं रास्तों से होकर जायेंगे।
जवाब देंहटाएंकल की हाजरी लगा दीजिएगा :)
जवाब देंहटाएंबधाई बहुत-बहुत .
जवाब देंहटाएंआप लोगों को बहुत बहुत बधाई सम्मान के लिए |
जवाब देंहटाएंआशा
बधाई बहुत-बहुत गाड़ा गाड़ा.कुंदन की तरह दमकते रहें,चहुं ओर बजे आपके सुकृत्यों का नगाड़ा। बहुत बहुत बधाई। मोर मयारू ललित भाई।
जवाब देंहटाएंबधाई बहुत-बहुत
जवाब देंहटाएंबधाई बहुत-बहुत
जवाब देंहटाएंबधाई बहुत-बहुत
बधाई बहुत-बहुत
बधाई बहुत-बहुत
ब्लॉगर द्वय को हार्दिक बधाई.
जवाब देंहटाएं