ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

05 अप्रैल, 2011

नव-रात्रि हिन्दुओं का पावन पर्व




व-रात्रि पर्व की धूम मची है ,डगर- डगर और गांव-गांव में मंगल व उत्साह का वातावरण दृष्टिगोचर हो रहा है । समुचा देश 4 अप्रेल से माँ की भक्ति में डूबा है , यह सिलसिला 12 अप्रेल 2011 तक यानी रामनवमी तक चलेगा ।

नव-रात्रि  हिन्दुओं का  पावन  पर्व है। नवरात्रि संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है नौ रातें । यह पर्व साल में दो बार आता है। एक शारदीय नवरात्रि, दूसरा है चैत्रीय नवरात्रि। नवरात्रि के नौ रातों में तीन  देवियों - पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती के नौ स्वरुपों की पूजा होती है जिन्हें  नवदुर्गा कहते हैं ।


 नौ देवियाँ है :-

 श्री शैलपुत्री

श्री ब्रह्मचारिणी

श्री चंद्रघंटा

श्री कुष्मांडा

श्री स्कंदमाता

श्री कात्यायनी

श्री कालरात्रि

श्री महागौरी

श्री सिद्धिदात्री

शक्ति की उपासना का पर्व शारदेय नवरात्र प्रतिपदा से नवमी तक निश्चित नौ तिथि, नौ नक्षत्र, नौ शक्तियों की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जा रहा है। सर्वप्रथम श्रीरामचंद्रजी ने इस शारदीय नवरात्रि पूजा का प्रारंभ समुद्र तट पर किया था और उसके बाद दसवें दिन लंका विजय के लिए प्रस्थान किया और विजय प्राप्त की । तब से असत्य, अधर्म पर सत्य, धर्म की जीत का पर्व दशहरा मनाया जाने लगा। आदिशक्ति के हर रूप की नवरात्र के नौ दिनों में क्रमशः अलग-अलग पूजा की जाती है। माँ दुर्गा की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है। ये सभी प्रकार की सिद्धियाँ देने वाली हैं। इनका वाहन सिंह है और कमल पुष्प पर ही आसीन होती हैं । नवरात्रि के नौवें दिन इनकी उपासना की जाती है।

नवदुर्गा और दस महाविधाओं में काली ही प्रथम प्रमुख हैं। भगवान शिव की शक्तियों में उग्र और सौम्य, दो रूपों में अनेक रूप धारण करने वाली दस महाविधाएँ अनंत सिद्धियाँ प्रदान करने में समर्थ हैं। दसवें स्थान पर कमला वैष्णवी शक्ति हैं, जो प्राकृतिक संपत्तियों की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी हैं। देवता, मानव, दानव सभी इनकी कृपा के बिना पंगु हैं, इसलिए आगम-निगम दोनों में इनकी उपासना समान रूप से वर्णित है। सभी देवता, राक्षस, मनुष्य, गंधर्व इनकी कृपा-प्रसाद के लिए लालायित रहते हैं।
आप सबको हिन्दु नव-वर्ष एवं नव-रात्रि पर्व की ढेर सारी बधाईयाँ     
 
PHOTO BY GOOGLE

03 अप्रैल, 2011

वर्ल्ड कप सचिन के लिए तोहफा : टीम इंडिया

 
 
 
 
 

क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में मिली जीत को अपने जीवन का सबसे यादगार लम्हा बताया है. शनिवार को भारतीय टीम जैसे ही वर्ल्ड कप जीती सचिन पैवेलियन से दौड़ते हुए मैदान पर आ गए. साथी खिलाड़ियों ने उन्हें कंधे पर बैठा कर मैदान का चक्कर लगाया. यह पहला मौका है जब 21 साल से क्रिकेट खेल रहे तेंदुलकर वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बने हैं. तेंदुलकर 1992 से वर्ल्ड कप खेलते आ रहे हैं. हालांकि फाइनल में वह 18 रन ही बना सके. साथी खिलाड़ियों इस वर्ल्ड कप को तेंदुलकर के लिए तोहफा बताया है.

 

25 मार्च, 2011

भारत के आलावा दुनिया भर में बिकेगा आईपैड-2




 कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल इसी हफ्ते दुनिया भर में आईपैड-2 लॉन्च करने जा रही है. लेकिन भारत में आईपैड-2 लेने की चाहत रखने वालों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. कंपनी भारत में आईपैड-2 नहीं उतार रही है.

वाई फाई कनेक्टिविटी की सुविधा से लैस आईपैड-2 शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, लक्जमबर्ग, फ्रांस, फिनलैंड, हॉलैंड, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन और ब्रिटेन समेत कई अन्य देशों में बिकने लगेगा. लेकिन कंपनी भारत में शुक्रवार को आईपैड-2 लॉन्च नहीं कर रही है. पहले भारत में भी 25 मार्च को आईपैड उतारने की तैयारी थी. बाद में भारत को लिस्ट से निकाल दिया गया. एप्पल ने इसका कारण नहीं बताया है. 

ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा था कि एप्पल आईपैड-2 के लॉन्च को कुछ समय के लिए रोक सकता है. दरअसल कोरियाई कंपनी सैमसंग इस वक्त एप्पल को कड़ी टक्कर दे रही है. सैमसंग को एप्पल का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाने लगा है. सैमसंग ने भी दो नए टेबलेट उतारने का एलान किया है. ये गूगल के हनीकॉम्ब ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होंगे. कीमत आईपैड-2 के आस पास ही है. लेकिन सैमसंग के टेबलेट ज्यादा तेज प्रोसेसर के साथ हैं, वे आईपैड-2 से ज्यादा पतले भी हैं, कैमरा और स्क्रीन की क्वालिटी भी आईपैड-2 से बेहतर है. सैमसंग के एलान के बाद माना जाने लगा कि एप्पल आईपैड-2 में कुछ बदलाव करेगा और फिर देर से इसे लॉन्च किया जाएगा.

वहीं ताइवान की कंपनी एचटीसी ने भी अपना टैबलेट उतार दिया है. यह कई मामलों में सैमसंग और आईपैड से अलग है. एचटीसी टैबलेट में 3डी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. HTC इवो व्यू 4G में डिजिटल पैन भी है, इसकी मदद से यूजर्स अपनी हैंडराइटिंग में लिख और चित्र या ग्राफ बना सकते हैं.

वहीं ब्लैकबेरी बनाने वाली कनाडाई कंपनी रिम भी 19 अप्रैल को अपना टैबलेट उतारने जा रही है. ब्लैक एंड व्हाइट कंप्यूटर से कलर पीसी, कलर पीसी से लैपटॉप, अब लैपटॉप से टैबलेट और स्मार्ट फोन. साफ है तकनीक और कंप्यूटर बड़ी तेजी से बदल रहा है. इस दौड़ में माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी विंडोज के भीतर बंद होकर हांफती सी दिख रही है. DW NEWS



24 मार्च, 2011

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011 : सचिन ने पूरे किए 18000 रन



 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही अपना 45वां रन पूरा किया, वनडे क्रिकेट में उनके नाम 18000 रन हो गए. कहने की जरूरत नहीं कि ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.


तेंडुलकर का यह 451वां मैच था। उन्होंने सबसे ज्यादा रन आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं। मास्टर ब्लास्टर ने दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ 68 मैच में 3000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पारी के 14वें ओवर में ब्रेट ली की गेंद पर एक रन लेकर 18,000वां रन पूरा किया।



तेंडुलकर के नाम पर अब 45.13 की औसत से 18008 रन दर्ज हैं जिसमें 48 सेंचुरी और 94 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। सचिन ने श्रीलंका (2965), पाकिस्तान (2389) और साउथ अफ्रीका (2001) के खिलाफ भी वनडे में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में दो हजार से ज्यादा रन (2175) बनाने वाले दुनिया के वह अकेले बैट्समैन हैं। तेंडुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने के लिए अब केवल एक सेंचुरी की दरकार है। उन्होंने टेस्ट मैचों में 51 सेंचुरी लगाई हैं।



सचिन ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में नाबाद 200 रन बनाकर वनडे का पहला दोहरा शतक जड़ा था।