ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

05 फ़रवरी, 2021

हमारा संविधान गीता, बाइबिल एवं कुरान की तरह पवित्र है - अशोक बजाज

हमारा संविधान गीता, बाइबिल एवं कुरान की तरह पवित्र है - अशोक बजाज 
   गणतंत्र दिवस समारोह 2021
  रायपुर / गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में नगर पंचायत मुख्यालय अभनपुर एवं सरस्वती शिशु मंदिर में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने ध्वजारोहण किया. उन्होने नगर पंचायत में नई ट्रैक्टर ट्रालियों की पूजा अर्चना के पश्चात जनता को समर्पित किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री बजाज ने कहा कि हमारा संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है, यह गीता, बाइबिल एवं कुरान की तरह पवित्र है. संविधान हमें अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का बोध कराता है. हमें सदैव संविधान का पालन करना चाहिए. इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक प्रदीप शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील प्रसाद, राजा राय, शिवनारायण बघेल, कैलाश गुप्ता, चेतना गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, श्रीकांत दामले, प्राचार्य रूपचंद साहू, हेमंत तारक, स्वच्छता कमांडर दिनेश फूटान, भुवनलाल निषाद, ताम्रध्वज सेन, के. सी. मिश्रा, रामचरण चक्रधारी एवं श्याम लाल वर्मा आदि उपस्थित थे. 

नगर पंचायत अभनपुर के मुख्यालय में गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण करते हुये. 

नगर पंचायत अभनपुर के मुख्यालय में गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण करते हुये.

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अभनपुर में नई ट्रैक्टर ट्रालियों की पूजा अर्चना के पश्चात जनता को समर्पित की गई।

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अभनपुर में नई ट्रैक्टर ट्रालियों की पूजा अर्चना के पश्चात जनता को समर्पित की गई।

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अभनपुर में नई ट्रैक्टर ट्रालियों की पूजा अर्चना के पश्चात जनता को समर्पित की गई।


नगर पंचायत अभनपुर के गणतन्त्र दिवस समारोह में उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के साथ खुशनुमा पल ।

नगर पंचायत अभनपुर के गणतन्त्र दिवस समारोह में उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के साथ खुशनुमा पल ।

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में ध्वजारोहण करते हुये।

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में ध्वजारोहण करते हुये।

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में भारत माता की आरती हुई।

सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में गणतन्त्र दिवस समारोह।

सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में गणतन्त्र दिवस समारोह।

समाचार पत्रों की कतरनें . . .

17 सितंबर, 2020

कोरोना से बच गए तो, जीवन निहाल है

                            सम-सामयिक कविता

यह कोरोना काल है, दुनिया में भूचाल है,
घर से बाहर ना निकलें, जी का जंजाल है।
पर किसने किसकी मानी है, घर में रहने की ठानी है,
जब फैल गया कोरोना तो, हर बस्ती में वीरानी है।
चारों ओर हाहाकार है, मरीजों की चीत्कार है,
दवा नहीं बनेगी, तब तक डॉक्टर भी लाचार हैं।
सूना सूना बाज़ार है, ऑनलाइन व्यापार है,
काम-धंधा कब करें, चिंतित हर परिवार है।
टूट रहे अरमान हैं, बिदक रहे मेहमान हैं,
लग जाये यदि रोग तो, मर कर भी अपमान है।
मंदिर में बंद भगवान हैं, भटक रहे जजमान हैं,
त्योहारों के मौसम में, ना राशन ना पकवान है।
फ़ेस मास्क जरूरी है, रखना दो गज की दूरी है,
कितने भी हों काम पड़े, घर पर रहना मजबूरी है।
जिंदगी बेहाल है, बहुत बुरा हाल है,
कोरोना से बच गए तो जीवन निहाल है।
ऊपर वाले से गुहार है, सुखी रहे संसार है,
हाथ जोड़ विनती करे, बजाज बारम्बार है।

- अशोक बजाज रायपुर

27 अगस्त, 2020

स्वतन्त्रता दिवस 2020 की चित्रमय झांकी

स्वतन्त्रता दिवस 2020 की चित्रमय झांकी 

कोरोना महामारी के चलते इस बार स्वतन्त्रता दिवस समारोह सादगी एवं सावधानी से मनाया गया. लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों की अनुपस्थिति में ध्वजारोहण हुआ.बहरहाल बिना रौनक के सभी जगह कार्यक्रम संपन्न हुये. 

नगर पंचायत मुख्यालय अभनपुर में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर  
संबोधित करते हुये

स्वतन्त्रता दिवस समारोह में नगर पंचायत अभनपुर के कर्मचारियों को
स्वच्छता कीट वितरण करते हुये.

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय अभनपुर में
सी सी टी व्ही का विधिवत शुभारंभ करते हुये.

सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में 1990 से लगातार 60 वी बार
(दोनों राष्ट्रीय पर्वों को मिलाकर) ध्वजारोहण करने का सुअवसर मिला.

स्वतन्त्रता दिवस 2020 : सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर

स्वतन्त्रता दिवस 2020 : सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर,
कोरोना महामारी के चलते कुछ यूं हुआ संबोधन.

स्वतन्त्रता दिवस 2020 : सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर,
कोरोना महामारी के चलते कुछ यूं हुआ समारोह।

स्वतंत्रता दिवस 2020 : सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर बस्ती

27 जनवरी, 2020

गणतंत्र दिवस 2020 की झलकियाँ

                            गणतंत्र दिवस 2020 की झलकियाँ 
                                                 
सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में 1990 से लगातार 59 वी बार (26 जनवरी + स्वतंत्रता दिवस) ध्वजारोहण करने का सुअवसर मिला.



सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर के गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों द्वारा हस्त लिखित पत्रिका का विमोचन करते हुए.

सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में गणतंत्र दिवस समारोह

सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में गणतंत्र दिवस समारोह

नगर पंचायत अभनपुर में गणतंत्र दिवस समारोह