ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

24 दिसंबर, 2018

रिश्ते निभाना


कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो; कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो; 
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से बस; उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।


23 दिसंबर, 2018

रिश्ते और रास्ते


रिश्ते और रास्ते के बीच,
एक अजीब रिश्ता होता है !
कभी रिश्तों से रास्ते मिल जाते है,
और कभी रास्तों में रिश्ते बन जाते हैं !
इसीलिए चलते रहिये और रिश्ते निभाते रहिये
खुशियाँ तो चन्दन की तरह होती हैं,
दूसरे के माथे पे लगाओ तो अपनी 
उंगलियाँ भी महक जाती हैं !


08 दिसंबर, 2018

खुद पर विश्वास

ख़ुशी एक एहसास है,
जिसकी हर किसी को तलाश है l
ग़म एक अनुभव है,
जो हर किसी के पास है l
जिंदगी जीता वही है ,
जिसे खुद पर विश्वास है |