03 अप्रैल, 2011
25 मार्च, 2011
भारत के आलावा दुनिया भर में बिकेगा आईपैड-2
कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल इसी हफ्ते दुनिया भर में आईपैड-2 लॉन्च करने जा रही है. लेकिन भारत में आईपैड-2 लेने की चाहत रखने वालों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. कंपनी भारत में आईपैड-2 नहीं उतार रही है.
ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा था कि एप्पल आईपैड-2 के लॉन्च को कुछ समय के लिए रोक सकता है. दरअसल कोरियाई कंपनी सैमसंग इस वक्त एप्पल को कड़ी टक्कर दे रही है. सैमसंग को एप्पल का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाने लगा है. सैमसंग ने भी दो नए टेबलेट उतारने का एलान किया है. ये गूगल के हनीकॉम्ब ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होंगे. कीमत आईपैड-2 के आस पास ही है. लेकिन सैमसंग के टेबलेट ज्यादा तेज प्रोसेसर के साथ हैं, वे आईपैड-2 से ज्यादा पतले भी हैं, कैमरा और स्क्रीन की क्वालिटी भी आईपैड-2 से बेहतर है. सैमसंग के एलान के बाद माना जाने लगा कि एप्पल आईपैड-2 में कुछ बदलाव करेगा और फिर देर से इसे लॉन्च किया जाएगा.
वहीं ताइवान की कंपनी एचटीसी ने भी अपना टैबलेट उतार दिया है. यह कई मामलों में सैमसंग और आईपैड से अलग है. एचटीसी टैबलेट में 3डी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. HTC इवो व्यू 4G में डिजिटल पैन भी है, इसकी मदद से यूजर्स अपनी हैंडराइटिंग में लिख और चित्र या ग्राफ बना सकते हैं.
वहीं ब्लैकबेरी बनाने वाली कनाडाई कंपनी रिम भी 19 अप्रैल को अपना टैबलेट उतारने जा रही है. ब्लैक एंड व्हाइट कंप्यूटर से कलर पीसी, कलर पीसी से लैपटॉप, अब लैपटॉप से टैबलेट और स्मार्ट फोन. साफ है तकनीक और कंप्यूटर बड़ी तेजी से बदल रहा है. इस दौड़ में माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी विंडोज के भीतर बंद होकर हांफती सी दिख रही है. DW NEWS
24 मार्च, 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011 : सचिन ने पूरे किए 18000 रन

तेंडुलकर का यह 451वां मैच था। उन्होंने सबसे ज्यादा रन आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं। मास्टर ब्लास्टर ने दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ 68 मैच में 3000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पारी के 14वें ओवर में ब्रेट ली की गेंद पर एक रन लेकर 18,000वां रन पूरा किया।
तेंडुलकर के नाम पर अब 45.13 की औसत से 18008 रन दर्ज हैं जिसमें 48 सेंचुरी और 94 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। सचिन ने श्रीलंका (2965), पाकिस्तान (2389) और साउथ अफ्रीका (2001) के खिलाफ भी वनडे में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में दो हजार से ज्यादा रन (2175) बनाने वाले दुनिया के वह अकेले बैट्समैन हैं। तेंडुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने के लिए अब केवल एक सेंचुरी की दरकार है। उन्होंने टेस्ट मैचों में 51 सेंचुरी लगाई हैं।
सचिन ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में नाबाद 200 रन बनाकर वनडे का पहला दोहरा शतक जड़ा था।
20 मार्च, 2011
होली पर्व की हार्दिक बधाई

आप सबको होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!!
फोटो साभार गुगल
सदस्यता लें
संदेश (Atom)