ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

05 मई, 2019

लोकतन्त्र का महापर्व

लोकतन्त्र के महापर्व के तीसरे चरण में 23 मई को रायपुर लोकसभा के लिए मतदान हुआ. इस दिन सुबह से शाम तक क्षेत्र के अनेक मतदान केन्द्रों में जाने का अवसर मिला. आज ही शादियों का मुहूर्त होने से मतदान अवश्य प्रभावित हुआ. अनेक स्थानों पर वर वधुओं एवं बरातियों ने लोकतन्त्र के फर्ज़ को बखूबी निभाया तथा वैवाहिक संस्कार की प्रक्रियायों को कुछ देर लंबित रखकर बड़े उत्साह के साथ मतदान किया. मै जब गोबरा नवापारा के खोलीपारा बूथ में पहुंचा तो एक दूल्हा मतदान कर बाहर निकल रहा था. वहाँ से जब मै भाजपा के पेंडाल में पहुंचा तब एक अन्य दूल्हे राजा को मतदान पर्ची देकर मतदान के लिए रवाना किया. ये दोनों दूल्हे वोट डालकर बरातियों के साथ प्रस्थान हो गए.

ग्राम तूता अभनपुर 


ग्राम अभनपुर 

ग्राम अभनपुर 

ग्राम अभनपुर बस्ती 

ग्राम  उपरपारा अभनपुर  

ग्राम थनौद अभनपुर 

ग्राम जामगाँव अभनपुर 

गृह ग्राम खोला, अभनपुर 

गृह ग्राम खोला, अभनपुर

गृह ग्राम खोला, अभनपुर

खोलीपारा नवापारा राजिम 

खोलीपारा नवापारा राजिम 

खोलीपारा नवापारा राजिम 

खोलीपारा नवापारा राजिम 

कृ उ मंडी  नवापारा राजिम 

कृ उ मंडी  नवापारा राजिम

सोमवारी बाज़ार  नवापारा राजिम

ग्राम तामासिवनी अभनपुर 
   

21 मार्च, 2019

रंगोत्सव की आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

खुदा करे आप चाँद बन जाएँ,
सदा उजाले की शान बन जाएँ,
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा एहसान कर जाएँ.


रंगोत्सव की आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

10 मार्च, 2019

लोकतंत्र के महापर्व की हार्दिक बधाई

सभी देशवासियों को लोकतंत्र के महापर्व की हार्दिक बधाई.
कृपया लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी भागीदारी निभावें.
आशा है कि 23 मई को भारत में फटाकेँ फूटेंगें पाकिस्तान चीन में नहीं.



08 मार्च, 2019

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति का वंदन !

चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।। 


         
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति का वंदन !