ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

24 अगस्त, 2011

पारागांव में नशामुक्ति के लिए चौपाल

महिलायें मुख्यमंत्री के विश्वास में खरा उतरें- अशोक बजाज

 
रायपुर  / राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज ने नशामुक्ति के लिए ग्राम पारागांव  में चौपाल लगाकर महिलायों को इस सामाजिक बुराई के खिलाफ सतत संघर्ष करने की अपील की . उन्होंने कहा कि नशापान से व्यक्ति का शारीरिक,मानसिक एवं आर्थिक पतन होता है . नशाखोर व्यक्ति ना केवल स्वयं का बल्कि पूरे समाज को बर्बाद करता है . श्री बजाज ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नशामुक्ति की दिशा में उठाये गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि केवल सरकार के प्रयास से ही इस बुराई को समाप्त नहीं किया जा सकता बल्कि इसके लिए सबको सामने आना पड़ेगा . माननीय मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने इस महान पुनीत कार्य के लिए महिलाओं पर भरोसा करके गाँव-गाँव  में भारत माता वाहिनी बनाने का फैसला किया है , अब महिलाओं की जिम्मेदारी है कि वे मुख्यमंत्री के विश्वास में खरा उतरे . उपस्थित जनसमुदाय को युधिष्ठिर चंद्राकर एवं साधना सौरज ने भी संबोधित किया . इस अवसर पर पूर्व सरपंच दुर्गाप्रसाद गौतम , शिवराम देवांगन , तिलकराम देवांगन सहित अनेक लोंगों से जीवन भर नशापान ना करने तथा अन्य लोंगों को भी इस बुराई से दूर रहने हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया . कार्यक्रम में जनपद सदस्य सोहन देवांगन , मनमोहन अग्रवाल , अकरम खां , राजेन्द्र देवांगन , उमेंद बांसवार ,कौशल  बांसवार  , शांति बाई देवांगन , मनीषा साकुरे , अवध देवांगन ,  कृष्णा देवांगन, अर्जुन बांसवार , मांगतीन यादव , बगस राम साहू , गीता निषाद मीना देवांगन , कमला देवांगन , सरस्वती साहू , राधा वर्मा , मायावती यादव , सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्तिथ थे .

21 अगस्त, 2011

रेडियो से संस्कृति में विकृति नहीं आती --- अशोक बजाज




भाटापारा  में 20 अगस्त 2011 को श्रोता दिवस के अवसर पर आयोजित रेडियो श्रोता सम्मेलन में अपार भीड़ उमड़ी .प्रदेश  के कोने कोने से रेडियो श्रोताओं  ने इस सम्मलेन में भाग लिया . बड़ी संख्या में आकाशवाणी के एनाउंसर भी उपस्थित थे . कार्यक्रम में मै स्वयं मुख्य अतिथि की  हैसियत  से तथा भाटापारा  के पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा अध्यक्ष के रूप में उपस्थित  थे . इस अवसर पर वरिष्ठ रेडियो श्रोता बचकामल का विशेष रूप से सम्मान  किया गया , इसके आलावा प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक शेख हुसैन तथा गायिका रीना वैष्णव  भी सम्मानित हुए .




 रेडियो श्रोता सम्मेलन भाटापारा की तस्वीरों के लिए यहाँ क्लिक करें 


देंखे रेडियोनामा  की रपट

20 अगस्त, 2011

20 अगस्त को रेडियो श्रोता सम्मलेन

 त्तीसगढ़ के रेडियो श्रोताओं ने  पिछले  4  वर्षों  से 20 अगस्त को " श्रोता दिवस  "  मानाने का सिलसिला शुरू किया है . इसी तारतम्य में इस वर्ष 20 अगस्त  को भाटापारा में रेडियो श्रोता  सम्मलेन का आयोजन किया गया है .आप जानते ही है की जब जब  रेडियो की चर्चा होती है  तब तब भाटापारा और झुमरीतलैया की याद जरुर आती है और भाटापारा का नाम लेते ही बचकामल की  . इसीलिए छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ  ने इस बार भाटापारा में श्रोता सम्मलेन करने का निर्णय लिया है . राज्य  भंडार  गृह  निगम  के  अध्यक्ष  अशोक  बजाज  तथा  अध्यक्षता  भाजपा  महामंत्री  शिवरतन  शर्मा  करेंगे  . छत्तीसगढ़  रेडियो  श्रोता   संघ  के  परसराम  साहू  , अहिंसा  रेडियो  श्रोता  संघ  के  अध्यक्ष  झावेंद्र   कुमार  ध्रुव   , भाटापारा  रेडियो  श्रोता  संघ  के  अध्यक्ष  मुरली  क्षत्रिय,आकांक्षा रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष छेदूराम यदु , अंकिता  रेडियो  श्रोता  संघ  के  अध्यक्ष  सोहन  जोशी  , वर्धमान  रेडियो  संघ  के  अध्यक्ष   प्रदीप  जैन  ने  सभी  रेडियो  श्रोताओं  से  ज्यादा  से  ज्यादा  संख्या  में  उपस्थित  होने  की  अपील  की  है  . इस सम्मलेन में रेडियो श्रोता तो होंगें ही , साथ ही आप भी आमंत्रित है , आइयेगा जरुर .