भाटापारा में 20 अगस्त 2011 को श्रोता दिवस के अवसर पर आयोजित रेडियो श्रोता सम्मेलन में अपार भीड़ उमड़ी .प्रदेश के कोने कोने से रेडियो श्रोताओं ने इस सम्मलेन में भाग लिया . बड़ी संख्या में आकाशवाणी के एनाउंसर भी उपस्थित थे . कार्यक्रम में मै स्वयं मुख्य अतिथि की हैसियत से तथा भाटापारा के पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे . इस अवसर पर वरिष्ठ रेडियो श्रोता बचकामल का विशेष रूप से सम्मान किया गया , इसके आलावा प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक शेख हुसैन तथा गायिका रीना वैष्णव भी सम्मानित हुए .
21 अगस्त, 2011
रेडियो से संस्कृति में विकृति नहीं आती --- अशोक बजाज
भाटापारा में 20 अगस्त 2011 को श्रोता दिवस के अवसर पर आयोजित रेडियो श्रोता सम्मेलन में अपार भीड़ उमड़ी .प्रदेश के कोने कोने से रेडियो श्रोताओं ने इस सम्मलेन में भाग लिया . बड़ी संख्या में आकाशवाणी के एनाउंसर भी उपस्थित थे . कार्यक्रम में मै स्वयं मुख्य अतिथि की हैसियत से तथा भाटापारा के पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे . इस अवसर पर वरिष्ठ रेडियो श्रोता बचकामल का विशेष रूप से सम्मान किया गया , इसके आलावा प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक शेख हुसैन तथा गायिका रीना वैष्णव भी सम्मानित हुए .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
नई पीढ़ी के युवाओं में रेडियो को लोकप्रिय बनाने की दिशा में इस प्रकार के सम्मेलन अत्यंत ही उपयोगी सिद्ध होंगे. श्रोता दिवस के अवसर पर समस्त रेडियो श्रोताओं तथा रेडियो स्टेशन के समस्त स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं.....!
जवाब देंहटाएंरेडियो का महत्व अब भी बना हुआ है…और इस प्रकार के सम्मेलन होते रहें तो बात ही क्या…।श्रोता दिवस के अवसर पर समस्त रेडियो श्रोताओं तथा रेडियो स्टेशन के समस्त स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं.....!
जवाब देंहटाएंसच है, रेडियो तो माध्यम है। माध्यम से मूल कहाँ परिवर्तित होने वाला है।
जवाब देंहटाएंछत्तीसगढ़ में ऐसे आयोजनों को आयोजित करवाने और रेडियो की महत्ता को कम न होने देने में अशोक भाई अग्रिम पंक्ित में रहते हैं...धन्यवाद
जवाब देंहटाएंजेट विमान के बावजूद साइकिल की लोकप्रियता और महत्ता में कमी नहीं आयी...आपका प्रयास सराहनीय है
जवाब देंहटाएंसार्थक आयोजन... बढ़िया चित्र...
जवाब देंहटाएंजन्माष्टमी की सादर बधाईयाँ...
अशोक जी आपके ब्लॉग से कुछ फोटोज साभार लेकर रेडियोनामा पर मैंने पोस्ट भेजी थी कृपया ये लिंक ज्ररूर देखें http://radionamaa.blogspot.com/2011/08/blog-post_26.html
जवाब देंहटाएं