ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

21 अगस्त, 2011

रेडियो से संस्कृति में विकृति नहीं आती --- अशोक बजाज




भाटापारा  में 20 अगस्त 2011 को श्रोता दिवस के अवसर पर आयोजित रेडियो श्रोता सम्मेलन में अपार भीड़ उमड़ी .प्रदेश  के कोने कोने से रेडियो श्रोताओं  ने इस सम्मलेन में भाग लिया . बड़ी संख्या में आकाशवाणी के एनाउंसर भी उपस्थित थे . कार्यक्रम में मै स्वयं मुख्य अतिथि की  हैसियत  से तथा भाटापारा  के पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा अध्यक्ष के रूप में उपस्थित  थे . इस अवसर पर वरिष्ठ रेडियो श्रोता बचकामल का विशेष रूप से सम्मान  किया गया , इसके आलावा प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक शेख हुसैन तथा गायिका रीना वैष्णव  भी सम्मानित हुए .




 रेडियो श्रोता सम्मेलन भाटापारा की तस्वीरों के लिए यहाँ क्लिक करें 


देंखे रेडियोनामा  की रपट

20 अगस्त, 2011

20 अगस्त को रेडियो श्रोता सम्मलेन

 त्तीसगढ़ के रेडियो श्रोताओं ने  पिछले  4  वर्षों  से 20 अगस्त को " श्रोता दिवस  "  मानाने का सिलसिला शुरू किया है . इसी तारतम्य में इस वर्ष 20 अगस्त  को भाटापारा में रेडियो श्रोता  सम्मलेन का आयोजन किया गया है .आप जानते ही है की जब जब  रेडियो की चर्चा होती है  तब तब भाटापारा और झुमरीतलैया की याद जरुर आती है और भाटापारा का नाम लेते ही बचकामल की  . इसीलिए छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ  ने इस बार भाटापारा में श्रोता सम्मलेन करने का निर्णय लिया है . राज्य  भंडार  गृह  निगम  के  अध्यक्ष  अशोक  बजाज  तथा  अध्यक्षता  भाजपा  महामंत्री  शिवरतन  शर्मा  करेंगे  . छत्तीसगढ़  रेडियो  श्रोता   संघ  के  परसराम  साहू  , अहिंसा  रेडियो  श्रोता  संघ  के  अध्यक्ष  झावेंद्र   कुमार  ध्रुव   , भाटापारा  रेडियो  श्रोता  संघ  के  अध्यक्ष  मुरली  क्षत्रिय,आकांक्षा रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष छेदूराम यदु , अंकिता  रेडियो  श्रोता  संघ  के  अध्यक्ष  सोहन  जोशी  , वर्धमान  रेडियो  संघ  के  अध्यक्ष   प्रदीप  जैन  ने  सभी  रेडियो  श्रोताओं  से  ज्यादा  से  ज्यादा  संख्या  में  उपस्थित  होने  की  अपील  की  है  . इस सम्मलेन में रेडियो श्रोता तो होंगें ही , साथ ही आप भी आमंत्रित है , आइयेगा जरुर .

17 अगस्त, 2011

महिलाएं ही नशामुक्त समाज का निर्माण कर सकती है - अशोक बजाज




राज्य भण्डारगृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने कहा है कि भारत माता वाहिनी नशामुक्त समाज का निर्माण करेगी। यह पुनीत कार्य नारी शक्ति के संकल्प से ही संभव है, इसलिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नारी शक्ति को पहचान कर नशा मुक्ति के लिए महिलाओं पर विश्वास किया है, सभी महिलाएं भारत माता वाहिनी से जुड़कर नशामुक्त समाज के निर्माण में प्राण-प्रण से जुट जाएं। उन्होने कहा कि नशामुक्त होने पर ही समाज आगे बढ़ेगा। श्री बजाज ने उक्त उदगार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुन्दरकेरा एवं उपरवारा में आयोजित भारत माता वाहिनी के संकल्प कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और गांव व समाज को नशामुक्त करने का संकल्प व्यक्त किया। श्री बजाज ने इस अवसर पर उपस्थित जन-समुदाय से संकल्प पत्र भरवाया तथा भारत माता वाहिनी की सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान किए। नशा मुक्ति अभियान के इस कार्यक्रम को लेकर गांवों में काफी उत्साह का माहौल था। जैसे ही श्री बजाज मंच पर पहुंचे लोगों ने 'नशा है खराब झन पीहू शराब' के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। ग्राम वासियों ने इस आशय के नारे दीवारों पर भी लिखे है। इस अवसर पर सरपंच श्री टिकेन्द्र साहू, समिति के अध्यक्ष श्री नत्थूराम साहू, भारत माता वाहिनी की अध्यक्ष श्रीमती रूखमनी साहू, श्री खुमान सिंह, श्री बिसौहा साहू, श्री खगेश कुमार साहू, उपरवारा के श्री आनन्द साहू, श्री राजकुमार तारवानी, श्री संतूलाल साहू, श्री राजकुमार पटेल, श्री गजानन्द साहू, वाहिनी अध्यक्ष श्रीमती पुनौती बाई साहू एवं श्रीमती उषा किरण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं स्कूली छात्र-छात्राए उपस्थित थे। 

स्वतंत्रता दिवस 2011की झलकियाँ



 स्वतंत्रता दिवस 2011की झलकियाँ



राज्य भंडार गृह निगम मुख्यालय रायपुर में ध्वजारोहण 
राज्य भंडार गृह निगम मुख्यालय रायपुर में समारोह
   राज्य भंडार गृह निगम अभनपुर में ध्वजारोहण
राज्य भंडार गृह निगम अभनपुर में ध्वजारोहण
 शा. कन्या उ. मा. शाला अभनपुर में ध्वजारोहण- 1
 शा. कन्या उ. मा. शाला अभनपुर में ध्वजारोहण - 2
  शा. कन्या उ. मा. शाला अभनपुर में समारोह
 शा. बजरंग दास  उ. मा. शाला अभनपुर में ध्वजारोहण -1
शा. बजरंग दास  उ. मा. शाला अभनपुर में ध्वजारोहण - 2