स्वतंत्रता दिवस 2023 के कार्यक्रम की झलकियाँ
नगर पंचायत अभनपुर में ध्वजारोहण एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह
स्वतंत्रता दिवस 2023 के कार्यक्रम की झलकियाँ
नगर पंचायत अभनपुर में ध्वजारोहण एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह
महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय रमेश बैस जी का नागरिक अभिनन्दन
अमृतकाल में हमारे इतिहास, सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और सभ्यता को
आधुनिकता से जोड़ने का सुंदर प्रयास
रेडियो और खादी को पीएम मोदी ने पुनः चलन में ला दिया
मन की बात हो और छत्तीसगढ़ का जिक्र ना हो यह कैसे हो सकता है. श्री मोदी ने इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का उल्लेख अनेकों बार किया. उन्होंने 26 जुलाई 2015 को 10 वे एपिसोड में राजनांदगाव जिले के केसला गांव का उल्लेख किया तो पूरे छत्तीसगढ़ वासियों का सीना चौड़ा हो गया. हर जगह केसला गांव के लोगों की सोच और समझदारी की चर्चा होने लगी. उन्होनें कहा था - "अभी एक समाचार मेरे कान पे आये थे, कभी-कभी ये छोटी-छोटी चीज़ें बहुत मेरे मन को आनंद देती हैं। इसलिए मैं आपसे शेयर कर रहा हूँ। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव में केसला करके एक छोटा सा गाँव है। उस गाँव के लोगों ने पिछले कुछ महीनों से कोशिश करके टायलेट बनाने का अभियान चलाया और अब उस गाँव में किसी भी व्यक्ति को खुले में शौच नहीं जाना पड़ता है। ये तो उन्होंने किया लेकिन जब पूरा काम पूरा हुआ तो पूरे गाँव ने जैसे कोई बहुत बड़ा उत्सव मनाया जाता है वैसा उत्सव मनाया। गाँव ने ये सिद्धि प्राप्त की। केसला गाँव समस्त ने मिल कर के एक बहुत बड़ा आनंदोत्सव मनाया। समाज जीवन में मूल्य कैसे बदल रहे हैं, जन-मन कैसे बदल रहा है और देश का नागरिक देश को कैसे आगे ले जा रहा है इसके ये उत्तम उदाहरण मेरे सामने आ रहे हैं।"
कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की जिस प्रकार हौसला अफजाई की वह किसी से छुपी नहीं है. उन्होंने कोरोना वारियर्स का हौसला भी डिगने नहीं दिया। मन की बात में दिनांक 25 अप्रेल 2021 को उन्होंने रायपुर के डॉक्टर बी.आर. अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कार्यरत एक नर्स भावना ध्रुव से सीधे बात की थी। मुश्किल दौर में इस मोदी मन्त्र से देश भर के कोरोना वारियर्स को एक प्रकार से संजीवनी मिल गई. इसी प्रकार उन्होंने 24 अक्टूबर 2021 को छत्तीसगढ़ के देऊर गाँव की महिलाओं द्वारा गाँव के चौक-चौराहों, सड़कों और मंदिरों की सफाई कार्य का जिक्र करते हुए सराहना की थी. शतकीय कड़ी में उन्होंने पुनः इसका जिक्र किया। 91 वे एपिसोड में दिनांक 31 जुलाई 2022 को श्री मोदी ने नारायणपुर बस्तर के ‘मावली मेले’ का उल्लेख किया था. मन की बात के 97 वे तथा वर्ष 2023 के पहले एपिसोड में दिनांक 29 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष का जिक्र करते हुए कहा था - "अगर आपको छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जाने का मौका मिले तो यहाँ के 'मिलेटस कैफे' जरुर जाइएगा। कुछ ही महीने पहले शुरू हुए इस 'मिलेटस कैफे' में चीला, डोसा, मोमोस, पिज़्ज़ा और मंचूरियन जैसे आईटम खूब पॉपुलर हो रहे हैं।" इसी एपिसोड में उन्होंने बिलासपुर में आठ प्रकार के मिलेट्स का आटा और उसके व्यंजन बनाने के काम में लगे के एफपीओ की जानकारी दी इसी एपिसोड में आगे उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय हमारी धरती, हमारी विरासत का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। देश और समाज के विकास में उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। उनके लिए काम करने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान, नई पीढ़ी को भी प्रेरित करेगा। इस वर्ष पद्म पुरस्कारों की गूँज उन इलाकों में भी सुनाई दे रही है, जो नक्सल प्रभावित हुआ करते थे। अपने प्रयासों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गुमराह युवकों को सही राह दिखाने वालों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इसके लिए कांकेर में लकड़ी पर नक्काशी करने वाले अजय कुमार मंडावी और गढ़चिरौली के प्रसिद्द झाडीपट्टी रंगभूमि से जुड़े परशुराम कोमाजी खुणे को भी ये सम्मान मिला है। इसी प्रकार नॉर्थ-ईस्ट में अपनी संस्कृति के संरक्षण में जुटे रामकुईवांगबे निउमे, बिक्रम बहादुर जमातिया और करमा वांगचु को भी सम्मानित किया गया है।
प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित #मन_की_बात के ऐतिहासिक 100 वे एपिसोड { शतकीय कड़ी } के अवसर पर 'स्वर्णिम भारत की शुरुवात : मन की बात' शीर्षक से देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचना प्रकाशित हुई. दैनिक एक्शन इंडिया नई दिल्ली, दैनिक आज वाराणसी, दैनिक त्रिनेत्र रेवाड़ी, दैनिक हरिभूमि रायपुर, दैनिक तरुण छत्तीसगढ़ रायपुर, दैनिक स्वतंत्र स्वर रायपुर, दैनिक अमन पथ रायपुर, दैनिक लोकशक्ति रायपुर, दैनिक अमर छत्तीसगढ़ राजनांदगांव, दैनिक ट्रू सोल्जर रायपुर, दैनिक श्रम बिंदु भिलाई, दैनिक लोककिरण रायपुर एवं दैनिक अग्रदूत रायपुर आदि समस्त पत्र-पत्रिकाओं के माननीय संपादकों का मैं आभारी हूँ.
amanpath 26.04.2023 |
amar chhattisgarh rjn 25.04.2023 |
haribhoomi raipur 26.04.2023 |
lok kiran 26.04.2023 |
lok shakti 26.04.2023 |
shram bindu 26.04.2023 |
swatamtra swar 25.04.2023 |
tarun chhattisgarh 25.04.2023 |
trinetra rewadi 26.04.2023 |
true soldier 26.04.2023 |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के"मन की बात" की ऐतिहासिक 100 वीं कड़ी पर विशेष आलेख